Home » Uncategorized » लिजेंड्री क्रिकेटर स्टार को दिल का दौरा, हालात अब ख़तरे से बाहर।

लिजेंड्री क्रिकेटर स्टार को दिल का दौरा, हालात अब ख़तरे से बाहर।

लिजेंड्री क्रिकेटर और कैप्टन कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। रिपोर्टों के अनुसार कपिल को दिल का दौरा पड़ने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

वहीं देेेेेेेेश भर से क्रिकेटरों और पालिटिशियंस ने भी जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है। कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।

कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके हैं।