Home » Others » मेयर ने किया तीन ई-गवर्नेंस सर्विसेस को लांच

मेयर ने किया तीन ई-गवर्नेंस सर्विसेस को लांच

चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक ने शुक्रवार को तीन ई-गवर्नेंस सेवाओं को लांच किया हैं। जिसमें लाइसेंसिंग, ई-होर्टिकल्चर सर्विसेज और ई-चालान एंक्रोचमेंट शामिल हैं। मेयर मलिक ने बताया हैं कि नई सर्विसेज से सिटीजन को ऑनलाइन सर्विस डिलिवरी मिलने के साथ सिस्टम ट्रांसपेरेंट होगा। पब्लिक को अब सरकारी दफ्तरों के बाहर लाइनों में नहीं लगना होगा।

इस मौक पर म्यूनिसिपल कमिश्नर केके यादव भी मौजूद थे। कमिश्नर केके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 में से 11 सर्विसेज का रिजल्ट लाइव रहेगा। शहर के लोग होर्टिकल्चर सर्विसेज का लाभ भी ले सकेंगे। ऑनलाइन में फार्म भरने के बाद होर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की सर्विस के लिए आवेदन किया जा सकता है।

रिक्वेस्ट के साथ कोई सपोर्टिंग इमेज भी अपलोड की जा सकती है। म्यूनिसिपल कारपोरेशन और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सारे प्रोसेस को ऑनलाइन ही करेंगे। एंफोर्समेंट अफसर पर अब मौके पर ही हैंडहेल्ड डिवाइस के जरिए वायलेशन की फोटो लेकर चालान भी ऑनलाइन ही करेगी। वायलेटर के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन चालान की रसीद पहुंच जाएगी। पैनेल्टी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भरी जा सकती है। नगर निगम ऑफिस जाकर भी चालान के पैसे भरे जा सकते हैं और अपना सील किया सामान छुड़ाया जा सकता है।

कमिश्नर ने कहा कि इसी सर्विस के तहत एंक्रोचमेंट रेड, सीज किए सामान की जानकारी, पेमेंट, ऑक्शन डिटेल, पैडल रिक्शा लोडिंग रेहड़ी न्यू रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, रिन्यूअल आरसी की जानकारी भी होगी।