- भारत सरकार की एयर बबल एग्रीमेंट से कई लोगों की घर वापसी
- अब US, Uk, Canada समेत 18 देशों की यात्रा कर सकेंगे भारत के लोग
इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशंस में भारत सरकार की 18 देशों के साथ एयर बबल एग्रीमेंट के तहत टेम्पररी सविर्स शुरू की गई हैं। जिसका परर्पस कमर्शियल ट्रेवलिंग सविर्सिंग को फिर से शुरू करना है। भारत सरकार की इस पहल पर एक के बाद एक देश हमारे देश को सर्मथन दे रहें हैं और अब एयर बबल में शामिल हुए देशों की संख्या 18 हो गई हैं।
आखिर क्या हैं एयर बबल एग्रीमेंट
चीन वायरस कोरोना से फैली महामारी ने एक देश से दूसरे देश में आने जाने पर रोक लगा दी थी। तो ऐसे में कोरोना के दौर में एक देश के लोग दूसरे देश में फसे हुए हैं और उनकी घर वापसी नहीं हो पा रही थी। तो इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने पहले वंदे भारत मिशन चलाया था। अब एयर बबल एग्रीमेंट पर दूसरे देशों के साथ एग्रीमेंट कर कमर्शियन ट्रेवलिंग सर्विस को शुरू किया गया हैं।
कौन विदेश से भारत में ट्रेवल कर सकता है?
भारतीय नागरिकों के अलावा भारतीय वाहक या विदेशी वाहक द्वारा संचालित इनबाउंड उड़ानों पर ट्रेवल करने की अनुमति दी जा रही है, विदेशी नागरिकों की कुछ श्रेणियों को भी भारत की ट्रेवल करने की अनुमति है।
भारत से फौरन के लिए ट्रेवल कौन कर सकता है?
एयर बबल के लिए बताए गए निर्देशो के अनुसार, संबंधित देशों और विदेशी नागरिकों के नागरिकों के अलावा, जो इन देशों के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं, भारतीय नागरिक भी कुछ शर्तों के अधीन यात्रा कर सकते हैं। जिन देशों के साथ भारत के लिए एयर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है, उन भारतीय नागरिकों के पास कम से कम एक महीने की वैलडिटी वाला वीजा है – जो पर्यटन उद्देश्य के लिए वीजा के अलावा – यात्रा करने की अनुमति है।
कहां कहां हैं फ्लाइट सर्विस
यूएस, यूके, फ्रांस, यूएई, मालदीव, कनाडा, जापान, बहरीन, अफगानिस्तान, नाईजीरिया, कतर, ईराक, ओमान, भूटाना, केन्या, यूक्रेन, जर्मनी और बंगलादेश एयर बबल एग्रीमेंट शामिल हैं।
1 जनवरी से 27 मार्च 2021 तक की उड़ान के लिए बुकिंग शुरू की गई है। जानकारी लेने के लिए बेवसाइट या कॉल सेंटर, बुकिंग ऑफिस या एजेंटों के जरीए अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं।