Home » Videos » 6 महीने बाद पंचकूला में सिर्फ 5 पॉजिटिव केस

6 महीने बाद पंचकूला में सिर्फ 5 पॉजिटिव केस

  • पंचकूला में 6 महीने बाद एक दिन में सिर्फ 5 पॉजिटिव केस, टेस्टिंग कम या बीमारी खत्म?

जिले में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे थे लेकिन सोमवार को 5 पॉजिटिव मामले आने से एक राहत की खबर मिली हैं। वहीं रिकवारी रेट 96 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

पॉजिटिव मामले में 64 साल महिला पिंजौर, 18 साल की लडक़ी एमडीसी सेक्टर-5, 35 साल का व्यक्ति सेक्टर-17, 62 साल की महिला और 63 साल का व्यक्ति सेक्टर 25 का रहने वाला हैं।

अक्तूबर में कोरोना वायरस के मरीजों में कमी आई है, जिसके बाद अब पंचकूला में सिर्फ 168 कोरोना पॉजिटिव मामले ही एक्टिव रह गए हैं। पंचकूला में अब तक 6,706 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक जिले में कोरोना के 9,195 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 6,984 मामले पंचकूला के है। जबकि 110 पेशंट की मौत हो चुकी हैं।

सोमवार को 146 सैंपलों की जांच की गई थी जिसमें जो 5 नए मामले आए हैं, वहीं, मामले कम होने की वजह विभाग की ओर से अब उन लोगों को कम ट्रेस किया जा रहा है जो कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। जिसके लिए भी विभाग की ओर से कॉटेक्ट ट्रेसिंग करनी बेहद जरूरी है।

पॉजिटिव मरीजों की नहीं हो रही प्रॉपर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग…

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोरोना ग्रस्त मरीजों की प्रॉपर कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं कर रहा। जिसे लेकर लोगों ने भी सवाल खड़े किए। पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना ग्रस्त मरीज के संपर्क में करीब 50 से ज्यादा लोगों को ट्रेस किया जाता था। इन लोगों को ट्रेस करने में पुलिस की भी सहायता ली जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा।

रूरल एरिया के रेजीडेंट सैंपलिंग के लिए नहीं आ रहे आगे…

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अर्बन और रूरल एरिया के लिए लोगों के सैंपल कलेक्ट करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है। अब सामने आ रहा है कि लोग भी सैंपल देने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। रूरल एरिया के अंदर विभाग की टीमें सैंपल लेने के लिए फील्ड में तो निकल रही है लेकिन लोग अपनी मर्जी से सैंपल देने में असमर्थ हैं।

सवास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिए गए है कि सभी हेल्थ सेंटर्स पर बुखार से ग्रस्त मरीजों के अलावा अन्य मरीजों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाये। साथ हे मोरनी इलाके में भी हेल्थ सेंटर्स कि टीम बनाकर भेजा जा रहा है। साथ ही टिक्कर ताल में आने वाले हर टूरिस्ट का भी सैंपल लिया जा रहा हैं।