सभी स्ट्रीट वेंडर्स एक साल से बेरोजगार हो गए थे। काफी इंतजार के बाद इन्हें अब अपनी रेहड़ी-फड़ी को लगाने की परमिशन मिल गयी है। अब ये सभी लोग वार्ड नंबर -26 मनीमाजरा में थाने के सामने अपने अपने ठेले लगा सकते है।
वेंडर्स का कहना है कि ये सब पार्षद विनोद अग्रवाल और समाजसेवी एसएस परवाना की आवाज उठाने के बाद संभव हो पाया। यह खुशखबरी मिलने के बाद सभी रेडी फेडी वालो ने दोनों को मालाएं पहनाकर धन्यवाद किया।
त्योहारों के चलते कुछ समय के लिए दी गयी जगह
सभी स्ट्रीट वेंडर्स रेहड़ी-फड़ी लगाने कि जगह त्योहारों के चलते कुछ समय के लिए दी गयी है। विनोद अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन में बेरोज़गार हुए करीब 100 विक्रेताओं को रोजगार मिलने से वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वेंडर्स नियमित रूप से नगर निगम को फीस जमा करवा रहे थे। लेकिन परमानेंट जगह देने के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। सभी को उनके रेहड़ी-फड़ी को लगाने की परमानेंट जगह दी जाये। ताकि उन्हें फिर से बेरोज़गारी में न रहना पड़े।
समाजसेवी एसएस परवाना ने कहा कि एक जगह रेहड़ी-फड़ी लगने से लम्बे ट्रैफिक जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि निगम इन लोगों को जब तक कहीं और जगह अलॉट नहीं करता, तब तक इस जगह से न उठाए तो इन लोगों के लिए बहुत अच्छा रहेगा।