Home » Others » पैदल सडक़ पार कर रही महिला की ऑटो से टक्कर, मौत

पैदल सडक़ पार कर रही महिला की ऑटो से टक्कर, मौत

बुधवार की सुबह मंगलवार को सेक्टर 44- 55 डिवाइडिंग रोड पर पैदल सडक़ पार कर रही महिला को ऑटो ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पीसीआर को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान सेक्टर-44 की रहने वाली सोमा के रूप में हुई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

हादसेें ने छीन ली आठ साल के बच्चे की जान, युवक भी मौत का ग्रास बना

वहीं मंगलवार को सिटी के अलग अलग सेक्टर में एक के बाद एक हादसों मे दो व्यक्तियों समेत एक बच्चे की मौत हो गई हैं। सेक्टर 32/33 के स्मॉल राउंडअबाउंट से गुरूद्वारा रोड की ओर जा तेज स्पीड़ की एक कार ने एक्टिवा, पैदल जा रही महिला और फिर रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसकीे चपेट में आने से नवयुवक और 8 साल के बच्चे की मौत हो गई है।

जबकि तीन अभी भी घायल हैं। घायलों का सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जो ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं। कार चालक की पहचान मोहाली के दलजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और हादसे में मृत्यु हो की धारा के तहत दलजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

इस हादसे में एक्टिवा पर सवार रोबिन आयु 26 साल निवासी ऊना और 8 साल का बच्चा अमृत निवासी पिंजौर के रूप में हुई है। अमृत की मां 29 साल राजवंत कौर निवासी पिंजौर , हल्लोमाजरा की रहने वाली शशि और रिक्शा चालक सेक्टर -27 के नसीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो खतरे से बाहर हैं।

वहीं दूसरी ओर खरड़ के मोहाली जाने वाले टीडीआई पुल एयरपोर्ट रोड पर ओवरस्पीड स्विफ्ट डिजायर कार 30 फ़ीट नीचे पलट गई । घटना सोमवार की रात बारह बजे कऱीब की है । हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं। कार सवार में एक अन्य युवक आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है जबकि तीसरे युवक इलाज कराने के बाद छुट्टी दे दी गई है। तीनों युवक बलौंगी के रहने वाले हैं। मृतक युवक का नाम बब्बू है जबकि एक साथी हाल ही में कैनेडा से वापस लौटा है जिसके साथ तीनों दोस्त कार में पार्टी कर घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहे टू-व्हीलर को बचाने की कोशिश करते हुए घटना का शिकार हो गए।