माता मनसा देवी गोधाम में मरने वाली गायों की संख्या 71 हो गई हैं। गौर हो कि बुधवार को माता मनसा देवी गोधाम में फूड पॉइजनिंग से 70 गायों की मौत मौत हो गई थी जिसमें 30 गायों की हालत नाजूक बनी हुई थी।
पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और हरियाण विधानसभा के स्पीकर ने मौके पर पहुंचकर मामले की नजाकत को देखते हुए एसआईटी कमेटी बनाकर रिर्पोट पेश करने को कहा था। कमेटी मे नीशू सिंगला सीईओ जिला परिषद, पंचकूला के साथ एनिमल हस्बेंडरी डायरेक्टर डॉ. अनिल बनवाला और एसीपी राज कुमार अपनी रिर्पोट को पेश करेंगे।
बजरंग दाल ने प्रर्दशन कर की थी जांच की मांग
बजरंग दल ने भी गायों की मौत को लेकर रोष प्रर्दशन जाहिर कर सरकार से जांच करवाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जल्द से जल्द मामले की छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। आज ही प्रशासन की ओर से तीन मैंबर्स की कमेटी मे नीशू सिंगला सीईओ जिला परिषद, पंचकूला के साथ एनिमल हस्बेंडरी डायरेक्टर डॉ. अनिल बनवाला और एसीपी राज कुमार अपनी रिर्पोट को पेश करेंगे।
क्या था मामला
पंचकूला माता मनसा देवी गौधाम में एक साथ करीब 70 गायों की मौत हो गयी थी। जबकि 30 पशुओं की हालत नाजुक बानी हुई थी। जिसके बाद बुधवार रात को एक और गायें की मौत हो गयी थी। शुरवाती जाँच में मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। माता मनसा देवी के गोधाम में कुल 7 शेड बने हुए हैं। जिनमें से दो शेड में गायों की मौत का मामला सामने आया था। अन्य 5 शेड की गाय सुरक्षित थी।
प्रशासनिक अधिकारीयों ने वहा लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी। ताकि यह पता लगाया जा सके इन्हें खाने में क्या दिया गया था और खाना किसने दिया था। अधिकारीयों द्वारा कहा गया था की मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।