Home » Videos » पहले की तुलना में अब कम केस है ट्राईसिटी में

पहले की तुलना में अब कम केस है ट्राईसिटी में

  • बढेंगी ठंड तो क्या कोरोना केस भी बढ़ेगें

चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली तीनों शहरों के लिए राहत की बात हैं कि अब रोजाना कोरोना पॉजिटिव आ रहें केसों की गिनती कम होती जा रही हैं। तीनों ही जगहों पर कोरोना पेशेंट्स भी कम मिल रहें हैं और संक्र मण से मरने वालों का तदाद भी कम होती जा रही है। सुखद बात यह है कि इन शहरों में रिकवरी रेट में काफी सुधार आया हैं।

चंडीगढ़ में वीरवार को कोरोना के 80 पेशेंट्स मिले तो एक के मौत की सूचना दर्ज हुई थी जिसकी पहचान सेक्टर 25 की निवासी युवती की मौत हुई थी। जो पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी से जुझ रही थी ।

वहीं पंचकूला में 49 नए पेशेंट्स मिले हैं तो मोहाली जिले में कुल 37 पेशेंट्स की रिर्पोट पॉजिटिव आई हैं। ऐसी ही गिरावट देखने को मिली तो जल्द ही ट्राईसिटी को इस महामारी पर काफी हद तक कंट्रोल करना माना जाएगा।

लेकिन मौसम के बदलाव से उतनी ठंड नहीं हुई हैं जितनी इस की आशा की जाती हैं। अक्टूबर का महीना तो निकल ही गया हैं नंबवर के लगते ही ठंड की ठिठरून भी बढऩा शुरू हो जाएगी। अभी सुबह और रात की ठंड हैं आगे आगे मौसम ठंडा होगा तो हो सकता हैं कि पेशेंट्स की तदाद भी बढ़ जाएं। आते-आते दिसंबर और जनवरी महीेने में ठंड का प्रकोप पुरे जोरों पर हो जाता हैं।

इंडिया मेट्रोलॉजिक डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के डायरेक्टर सुरेंद्र पाल की मानें तो इस साल ठंड अनयुजुअल भी नहीं हैं। फिलहाल नंबवर महीने के पहले हफ्ते में बारिश नहीं होगी लेकिन पारा एक से चार डिग्री तक गिरेगा। लेकिन अभी यह कायास लगाना बहुत मुश्किल हैं कि ठंड से कितने रोगी कोरोना ही चपेट में आते हैं।