Home » Others » चंडीगढ़ सेक्टर-23 रेहड़ी मार्केट का हज़ारों गुना रेंट बढ़ाने का फैसला रदद

चंडीगढ़ सेक्टर-23 रेहड़ी मार्केट का हज़ारों गुना रेंट बढ़ाने का फैसला रदद

  • अब नहीं बढेंगा सेक्टर-23 की रेहड़ी मार्केट का रेंट, फ़िलहाल देने होंगे 14 रूपए ही

नगर निगम चंडीगढ़ की मीटिंग में एक फैसले ने रेहड़ी मार्केट वालों को काफी राहत की खबर दी हैं। नगर निगम चंडीगढ़ ने सेक्टर-23 की रेहडी फडी के किराए को बढ़ाने वाले मसौदे को रदद कर दिया हैं। अब किराया कितना बढेंगा इसके लिए कमेटी बनाकर एस्टेट ऑफिस से राय ले कर अगली कार्यवाही की जाएगी।

गौर हो कि नगर निगम ने अपनी इंकम को बढ़ाने के लिए सेक्टर-23 की रेहड़ी मार्केट का किराया बढ़ाने का प्रपोजल दिया था। जिसे लेकर दुकानदारों ने काफी निराशा प्रगट की थी। इस समय मार्केट में तकरीबन 48 दूकानें चल रही हैं। उन्होंने रोष जताया था कि लॉकडाउन के बाद कामकाज पुरी तरह से ठप्प हो गया हैं और उपर से नगर निगम ने राहत देने की बजाय रेहड़ी मार्केट का किराया 14 रूपए से बढ़ाकर सीधा 20 हजार 600 कर दिया था जिसमें 18 प्रतिशत जीएसटी 3060 रूपए भी शामिल किया ।

रेंट तय तारीक तक ना देने पर भी जुर्माना

बात किराया बढ़ाने तक ही नहीं बल्कि अगर कोई किराए देने की तय तारीक तक जमा नहीं करता हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से 50 से 100 रूपए लगाने का भी प्रपोजल दिया गया था।

मीटिंग शुरू होते ही किराए बढ़ाने के प्रपोजल को लेकर भाजपा और कांग्रेसी काउंसलर में काफी तनातनी का माहौल था। काउंसलर दविंदर सिंह बबला ने किराए बढ़ाने को लेकर काफी नराजगी जताई थी वहीं भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद ने प्रपोजल देते ही गुस्सा जाहिर किया था।