Home » Others » चंडीगढ़ को मिला Best Governed यूटी का रैंक

चंडीगढ़ को मिला Best Governed यूटी का रैंक

  • बेहतर सेवाओं पर मिला बेस्ट गवर्नंड यूटी का रैंक

चंडीगढ़ सिटी के लिए अचिवमेंट हैं कि पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स-2020 की रैंकिंग में सिटी को बेस्ट गवर्नंड यूटी का रैंक दिया गया है। पब्लिक अफेयर सेंटर जो कि एक नॉनप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, की तरफ से अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की गई। इसके बाद पुड्डुचेरी (0.52), लक्षद्वीप (0.003), दादरा और नगर हवेली (-0.69) अंडमान और जम्मू कश्मीर को 0.50 और निकोबार को -0.30 पॉइंट ने अपनी जगह बनाई हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सबसे नीचे अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सका।

समान अवसर, ग्रोथ, संस्टेनेबिलिटी इन पैरामीटर के हिसाब से इंडेक्स जारी किया जाता है। सरो के पूर्व चेयरमैन के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में सलाना रिर्पोट जारी की गई थी। चंडीगढ़ अपने मॉडर्न आर्किटेक्चर वर्क के लिए वल्र्ड लेवल पर जाना जाता है। साथ ही यहां डेवलपमेंट वर्क निरंतर होते रहे हैं। पब्ल्कि सर्विसेज की डिलिवरी भी समय पर हो रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर की हैसियत से चंडीगढ़ की स्थिति यूटी और अन्य राज्यों से बेहतर है। हेल्थ और एजुकेशन के हिसाब से चंडीगढ़ एक हब के तौर पर डेवलप हुआ है। आसपास स्टेट के पेशेंट्स भी ट्रीटमेंट के लिए चंडीगढ़ को ही बेहतर मानते हैं।