ट्राईसिटी यानि की चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में 167 कोविड-19 के केस सामने आये जबकि पंचकूला में कोरोना से पीडि़त दो मरीजों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया हैं। हालांकि चंडीगढ़ और मोहाली में कोरोना से किसी भी मरीज की जान नहीं गयी हैं। शुक्रवार को चंडीगढ़ में 65, पंचकूला में 53 और मोहाली में 49 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि 67 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं।
चंडीगढ़ सिटी में कोरोना संक्रमण की वजह से 225 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। सिटी में अब तक कुल 14351 केस मामले सामने आए हैं और इनमें से 13469 मरीजों को संक्रमण से बचाया गया है। शुक्रवार को सेक्टर 45 में 8 संक्रमित मिले जबकि मनीमाजरा से 6, सेक्टर 51 से 3, सेक्टर 26 से 4, 23 से 5, सेक्टर 11 से 3 और सेक्टर 2 के साथ सेक्टर 10, 12, 14, 16, 19, 20, 28 और सेक्टर 38 से 1-1 मामला सामने आया है। मलोया, सारंगपुर, बापूधाम, बहलाना, कजहेड़ी, बुड़ैल में भी कोरोना के केस मिले हैं।
पंचकूला में 2 मरीजों की मौत, 53 नए केस मिले
पंचकूला में शुक्रवार को 53 नए कोरोना केस के मरीज सामने आए हैं जबकि 2 कोरोनाग्रस्त मरीजों की मौत हुई हैं। पंचकूला के सेक्टर 10 में 88 साल के बुजुर्ग और गढ़ी कोटाहा में 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई हैं। वहीं नए 53 कोरोना संक्रमित मरीज़ों में से 46 पंचकूला जिले के मरीज़ हैं।
मोहाली में मिलें 49 नए पॉजिटिव केस
मोहाली जिले में कोविड-19 के नए 49 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए और 21 मरीजों ने कोविड-19 को मात दी है। शुक्रवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 49 पॉजिटिव मामले आने से अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12298 तक पहुंच गया है।