Home » Others » COVID-19 का प्रोटोकॉल तोडऩे वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

COVID-19 का प्रोटोकॉल तोडऩे वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

  • ट्राईसिटी में कोरोना को हल्का लेने वाले जरा ध्यान दें

ट्राईसिटी में मास्क न लगाकर घुमने वालों पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। गौर हो कि पंचकूला में लोगों की लापरवाही के चलते चंडीमंदिर थाना के एसएचओ की अगुवाई में कोविड-19 के चलते निर्देशों को पालन करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहें हैं। इसके अलावा लोगों से जुर्माना भी लिया जा रहा हैं।

वहीं चंडीगढ़ में प्रशासक वीपी बदनौर ने पुलिस और अन्य अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकोल की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों से सख्ती से पेश आएं। गौर हो कि चंडीगढ़ में लाकडाउन के बाद सुखना लेक पर वोटिंग शुरू हो गई हैं वहीं गर्वनमेंट स्कूल, स्पोर्टस एक्टीविटी, शॉपिंग मॉल, मार्किट और सिनेमा हॉल को भी खोल दिया गया हैं। फेस्टिीवल को देखते हुए लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहें हैं बाजारों में भीड़ इक्टठी हो रही हैं। जिससे अनहोनी का डर बना रहता हैं।

सोमवार को पंचकूला में कोविड-19 के 14 नए पॉजिटिव केस मिल हैं और दो लोगों की जान गई है। अब भी जिले में 209 पॉजिटिव केस हैं। बेशक पिछले चार दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मौत के आंकडों की रफ्तार थमी नहीं हैं। 116 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6862 पेशेंट्स ने कोरोना को मात दी हैं

वहीं मोहाली में 27 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले में अब तक एक्टिव पेशेंट्स की संख्या 526 रह गई हैं। अब तक 237 लोगों की कोरोना से जान गई हैं। डीसी मोहाली ने बताया कि कोरोना केस के मामले सोमवार को खरड़, कुराली और आसपास एरिया के हैं।

चंडीगढ़ में सोमवार को 55 पॉजिटिव केस मिले हैं जिसमें एक बुजुर्ग की मौत का मामला आया हैं। अब तक मरने वालों की संख्या 227 हो गई है जबकि 76 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं ।