फेस्टिवल सीजन में मिठाइयों को लेकर नकली घी, खोया और पनीर बेचने वाले गिरोह अब शहर में अपने कारोबार को फैलाने की कोशिश कर रहें हैं । हालांकि कठोर कानून ना बनने से हर बार बच निकलते हैं ऐसा ही मामला इंडस्ट्रियल एरिया के पास दर्ज हुआ हैं, पुलिस ने तीन लोगों को ब्रांड के नकली सामान के साथ पकड़ा हैं।
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने बरवाला निवासी 26 वर्षीय विकास, 30 वर्षीय गौरव गोयल और 20 वर्षीय परवीन बंसल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने सीआरपीसी 102 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग एक मशहूर ब्रांड के लोगो इस्तेमाल कर नकली देसी घी बेचने के लिए गाड़ी से जा रहे हैं। इसके बाद एक टीम बना कर कॉलोनी नंबर-चार लाइट प्वाइंट के पास नाका लगा दिया। तभी वहा से एक कार गुज़री। जब कार को रोक कर पुछताछ की गयी तो चालक ने अपना नाम विकास बताया। कार में एक-एक लीटर देशी घी की 29 पेटियां रखी थीं। इन घी के डिब्बों पर मशहूर कंपनी का लोगो लगा था। इसके बारे में पूछने पर युवक सही ढ़ंग से जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद मौके पर पहुंचकर फूड इंस्पेक्टर सुरिंदर पाल सिंह की टीम ने घी का सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट में बेचने जा रहे थे देसी घी क्राइम ब्रांच के अनुसार, जांच में सामने आया कि पकड़े गए तीनों युवक बरवाला निवासी हैं। बरवाला में मशहूर कंपनी के नाम से उनकी हू-ब-हू पैकिंग में एसेंस (देशी घी की खुशबू देने वाला केमिकल) रिफाइंड व वनस्पति घी की मिलावट कर देसी घी बनाया जा रहा है। सेक्टर-26 स्थित ग्रेन मार्केट में युवक घी बेचने आ रहे थे। इसे गाड़ी में रखकर या बाजार में किसी को सप्लाई करना था। हालांकि, पकड़े गए युवकों को टीम ने बाद में छोड़ दिया है। टीम को अब घी के सैंपल का इंतजार है। इसके बाद पुलिस इनके खिलाफ बनती कार्रवाई करेगी।