Home » Others » ट्राईसिटी में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 182 मिले पॉजिटिव

ट्राईसिटी में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 182 मिले पॉजिटिव

  • ठंड बढऩे के साथ बढ़़ा ट्राईसिटी में कोविड-19 पेशेंट्स का ग्राफ, 182 पॉजिटिव

ट्राईसिटी में फिर से कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ोतरी होनी शुरू हो गयी। मंगलवार को कुल 182 नये मामले दर्ज किए हैं जिनमें से 86 चंडीगढ़, 65 पंचकूला और मोहाली में 31 केस की जानकारी मिली हैं जबकि चंडीगढ़ के एक संक्रमित निवासी की मौत भी हो गई है।

चंडीगढ़ में 86 नए मामले आते ही हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया। जिसने दिनभर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सैंपलों की जांच का काम ओर तेज कर दिया हैं। जगह जगह पर मोबाइल टैस्टिंग या रैपिड टैस्टिंग से पॉजिटिव पेशेंट्स का पता लगा कर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया जा रहा हैं। वहीं सिटी में मनीमाजरा निवासी 56 साल व्यक्ति की डेराबस्सी के इंडस इंटनेशनल अस्पताल में मौत की पुष्टि हुई थी। सेक्टर 43 से 10 जबकि सेक्टर 27 से 5, सेक्टर 15 से 7, सेक्टर 42 से 4, सेक्टर 51 से 4, बहलाना से 4 और पीजीआई कैंपस से 4 पॉजिटिव पेशेंट मिलने की रिपोर्ट आई है।

मोहाली में 31 पेशेंट मिले पॉजिटिव

मोहाली जिले में मंगलवार को कोविड के 31 पॉजिटिव नए मामले सामने आए है जबकि 55 मरीजों ने कोविड को मात दी है। बुधवार को राहत की खबर थी कि मोहाली में एक भी मरीज की जान नहीं गई है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12522 पहुंच गई है। अब इस जिल में कुल 12522 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जबकि 550 मामले एक्टिव है और 11735 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

पंचकूला में 65 पेशेंट मिले पॉजिटिव

मंगलवार को 65 नए मामलों में 44 मरीज पंचकूला जिले के है, 1 मरीज कालका का रहने वाला है, जबकि 43 मरीज अर्बन एरिया के सेक्टर्स में रहने वाले हैं। इसमें सेक्टर-4, सेक्टर-6, सेक्टर-7, सेक्टर-8 और सेक्टर-9 से 9 मरीज और 11 मरीज सेक्टर-27, सेक्टर-26, सेक्टर-25, सेक्टर-20 के रहने वाले हैं।