Home » Others » NEET के बाद MBBS, BDS और BHMS में एडमिशन शुरू

NEET के बाद MBBS, BDS और BHMS में एडमिशन शुरू

  • GMCH-32 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, सीटें भी बढ़ाई

चंडीगढ़ में डॉक्टर्स बनने वालों के लिए राहत की बात हैं कि अब सेक्टर-32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में नए साल के सेशन में एमबीबीएस कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी है । पहले सिर्फ 100 सीटों पर ही दाखिला मिलता था। गौर हो कि जीएमसीएच-32 देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में अपना नाम रखता हैं। सेंट्रलाइज्ड एडमिशन कमेटी ने दाखिले संबंधी शेड्यूल मंगलवार को ही जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते है। नीट में रेकिंग के नंबरों के आधार पर कॉलेज में एडमिशन मिलेगी। 9 नवंबर की शाम 4 बजे तक ऑनलाईन फार्म भरें जा सकते है। जिसके साथ आनलाईन ही फीस भरनी होगी। वहीं

वहीं बीडीएस में एडमिशन के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी सेक्टर 25 के डॉ. हरवंश सिंंह जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में 100 सीटें और होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल-26 में बीएचएमएस की 50 सीटों पर भी दाखिला मिलना शुरू हो जाएगा।तीनों ही इंस्टीट्यूट नार्थ रीजन में काफी नाम रखते है। लेकिन जीएमसीएच-32 में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेना हर स्टूडेंट का सपना होता है। स्टूडेंट्स को वेबसाइट 222.द्दद्वष्द्ध.द्दश1.द्बठ्ठ पर आवेदन करना होगा।

एमबीबीएस करने के लिए स्टूडेंट्स को फीस 25 हजार, बीडीएस की सालाना फीस तकरीबन डेढ़ लाख रूपए और बीएचएमएस कोर्स की फीस करीब 1 लाख 60 हजार सालाना रखी गई है।