Home » Chandigarh » चंडीगढ़ में पांच नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 14 दिनों तक रहेंगे बंद

चंडीगढ़ में पांच नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 14 दिनों तक रहेंगे बंद

वीरवार को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से अलग-अलग 5 सेक्टरों के एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया हैं। यानि अब यहां पर कोई नया कोरोना का मामला ना भी आए तो चंडीगढ़ के इन एरिया में 14 दिन तक पाबंदी लगी रहेंगी।

म्यूनिसिपल कारर्पोशन,डिजासटर मैनेजमेंट और सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट द्वारा कन्टेनमेंट जोन बनाते हुए सिक्योरिटी दी गई है। ताकि कन्टेनमेंट जोन का कोई उल्लंघन ना कर सके। वीरवार तक सिटी में 96 कोविड-19 के पॉजिटिव केस रिकार्ड किए गए हैं। अब भी सिटी में 229 एक्टिव केस हैं और 13862 पेशेंट्स ने कोविड से जीत पाई हैं।

सेक्टर-23, सेक्टर-38डी, सेक्टर-38 वेस्ट, सेक्टर-41ए, सेक्टर-45ए में कुछ घरों माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। क्योंकि इन सेक्टरों की कुछ गलियों को अब तक फैले कोविड-19 के चलते इस बार कई लोगों की दिवाली भी कंटेनमेंट जोन में रहते हुए ही निकलेगी। दरअसल, कोई भी नया मामला ना आने के 14 दिनों तक इस एरिया को पुरी तरह से सील किया जाता है और पूरी सख्ती बरती जाती है।

चंडीगढ़ के एडवाइजर मनोज परिदा की तरफ से पांच एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं। इन एरिया में हेल्थ डिर्पाटमेंट की टीम लोगों की स्क्रीनिंग और संक्रमण को आगे फैलने से रोकने का काम करेंगी। इसके लिए 14 दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए रखेगा। यानि अब यहां पर कोई नया कोरोना का मामला ना भी आए तो भी 14 दिन के बाद ही यहां की सख्ती हटाई जाएगी।

कंटेनमेंट जोन का एरिया

  • सेक्टर-23 में मकान नंबर 1185 से 1198 और 3556 से 3561 तक
  • सेक्टर-38डी में मकान नंबर 3514 से 3521 तक
  • सेक्टर-38 वेस्ट में मकान नंबर 5571 से 5579
  • सेक्टर-41ए में मकान नंबर 257 से 264
  • सेक्टर-45ए में मकान नंबर 278 से 283 तक