Home » Videos » एक बार फिर 100 से पार पहुंचा पंचकूला में कोरोना मामलो का आंकड़ा

एक बार फिर 100 से पार पहुंचा पंचकूला में कोरोना मामलो का आंकड़ा

पंचकूला में एक बार फिर प्रति दिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलो का आंकड़ा 100 के पार पहुँच गया है। पंचकूला में कल देर रात से अबतक 120 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं। जिनमें हरियाणा विधानसभा के 11 कर्मचारी भी शामिल है। पंचकूला में कोरोनाग्रस्त मरीज़ो का रिकवरी रेट भी घटकर अब 94.48% हो गया है। करीब 36 दिन बाद पंचकूला में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा है।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंचकूला में अबतक कुल 117 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव व त्योहारी सीजन में लोगों का बाज़ारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से साथ ही कोविड नियमों में लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या भी बढ़ रही है।

NCR इलाके में भी कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में अचानक से वृद्धि होने और वहां से यात्रा कर पंचकूला आने वाले संक्रमित लोगों के कारण भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।सिविल सर्जन का कहना है कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।