Home » Others » प्रशासन के फैसले खिलाफ हाईकोर्ट कोर्ट का रूख करेगें पटाखा डीलर्स

प्रशासन के फैसले खिलाफ हाईकोर्ट कोर्ट का रूख करेगें पटाखा डीलर्स

  • बिजनेस चौपट होने पर सिटी के डीलर्स अब जाएगें हाईकोर्ट

चंडीगढ़ में पटाखों की सेल बैन करने को लेकर यूटी प्रशासन के आदेश के खिलाफ चंडीगढ़ क्रैकर्स डीलर्स एसोसिएशन ने अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। प्रशासन के फैसले के खिलाफ चंडीगढ़ के व्यापार मंडल ने भी गुस्सा जाहिर किया है। उनकी मांग है कि प्रशासन को बैन करने के बारे में एक महीने पहले फैंसला करना चाहिए था अब हमारा काफी नुकसान हो चुका है।

क्रैकर्स डीलर्स एसोसिएशन को रोष इस बात का है कि प्रशासन का फैसला सिर्फ एकतरफा है। जबकि हमारी कोई दलील तक नहीं ली गई है। शुक्रवार की शाम को एसोसिएशन और व्यापारियों ने मीटिंग कर प्रशासन के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की तैयारी कर ली है।

पंचकूला समाचार के रिप्रजेंटिव ने जब सिटी के कुछ ट्रेडर्स से बात की तो उन्होंने बताया कि दिवाली से एक महीने पहले पटाखों के स्टॉक उठाने के लिए टोकन मनी के रूप में दिया लाखों रूपयों का नुकसान हो गया हैं। क्योंकि टोकन मनी अब वापस नहीं मिलेगी। इसके अलावा दिवाली पर जो सेल कर मुनाफा कमाना था, वह भी खत्म हो गया है। पहले लॉकडाउन ने कमर तोड़ी। लेकिन अब प्रशासन की बेरूखी से बिजनेस चौपट हो गया है।

कई राज्य भी लगा चुके हैं बैन

राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में पटाखों पर रोक लगा दी हैं। यही वजह चंडीगढ़ के लिए भी बनी। बाद में हरियाणा सरकार ने भी बैन की घोषण कर दी । कोरोना के मामले चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं। गौर हो कि पॉल्यूशन की बजह से मामले दोबारा 24 घंटे में 100 तक पहुंच गए हैं और पॉल्यूशन का लैवल भी बढ़ रहा है। नार्थ इंडिया में एयर पॉल्यूशन को लेकर एनजीटी और पीजीआई ने एडवाइजरी तक जारी की थी। इन्हीं कारणों को देखते हुए चर्चा यही हो रही है कि यूटी प्रशासन ने पटाखे जलाने पर रोक लगाई है।