- हिमाचल में हर रोज़ बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 674 नए मामले सामने आए है वहीं 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड़-19 के कारण आईजीएमसी में 3, कुल्लू में 2 तो कांगड़ा में 1 की मरीज के मौत की पुष्टि हुई है।
रविवार को सबसे ज्यादा मंडी जिले में 247 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शिमला जिले में 150, कुल्लू में 72, चंबा में 52, सोलन में 43, लाहौल-स्पीति में 39, कांगड़ा में 38, बिलासपुर में 14, हमीरपुर में 7, किन्नौर और ऊना में 5-5 और सिरमौर में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
वहीं राज्य में कोविड़ केस का आंकड़ा 25 हजार को पार करते हुए 25486 तक पहुंच गया है। अब तक 20375 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 371 तक पहुंच गई है। राज्य में सैर सपाटा करने वालों के लिए चिंता का माहौल बन गया है।
गौर हो कि प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद स्टूडेंट्स और टीचर्स काफी संख्या में संक्रमित मिले थे । मंडी जिले में ही शनिवार को 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स के साथ कोरोना के रिकॉर्ड 187 नए मरीज मिले थे, जिसमें अकेले तिब्बतियन स्कूल के 90 बच्चे और स्टाफ शामिल था।