Home » Lifestyle » U-Tuber गौरव वासन पर FIR दर्ज, कौन सच्चा, कौन झूठा फिलहाल इंतजार

U-Tuber गौरव वासन पर FIR दर्ज, कौन सच्चा, कौन झूठा फिलहाल इंतजार

सोशल मीडिया पर बाबा का ढ़ाबा नाम से एक वीडियो वायरल होने के बाद ढ़ाबे के मालिक कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दी थी कि फूड ब्लॉगर और यू-ट्यूबर गौरव वासन ने धोखाधड़ी की है। मालवीय नगर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 का केस दर्ज कर लिया है।

पुरा मामला क्या है

सबसे पहले बता दें कि गौरव वासन एट फूड ब्लॉगर और यूट्यूबर है। जिनके बनाए वीडियो से उन्होंने ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले बुजुर्ग की बिजनस प्रमोशन के लिए मदद करने की अपील की थी, कुछ दिन बाद बाबा ने 31 अक्टूबर को गौरव वासन नाम के शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज़ कराई थी जिसमें कहा गया था कि गौरव ने डोनेशन की अमाउंट नहीं दी है ‌ मालवीय नगर पुलिस स्टेशन ने शुरुआत में जांच की और शुक्रवार 6 नवंबर को आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है।

वहीं यूजर्स ने बाबा की कढ़ी आलोचना की है। उनका मानना है कि बाबा अब लालची हो गया है, अब कोई भी किसी की मदद नहीं करेगा। दूसरी ओर बाबा कांता प्रसाद ने अपने मैनेजर और वकील के साथ 6 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि 80 साल की उम्र में लोग मुझे गालियां दे रहे हैं। जबकि मुझे कोई लालच नहीं है।

अगर गौरव को अभी भी लगता है की उनसे कुछ गलती हुई है तो बाबा से आकर बात करें, मिलकर मामला सुलझाया जा सकता है।

तो वहीं धोखाधड़ी के आरोपों पर सफाई देते हुए यू-ट्यूबर गौरव वासन ने ने कहा है कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें मदद के लिए कितनी राशि मिली तो वासन ने बताया कि करीब 3.78 लाख रुपये और 45,000 रुपये प्रसाद को पेटीएम के जरिए दिए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वासन भी कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

अब इस मामले को लेकर किसका नाम होता है और कौन बदनाम यह सब तो बाद में साबित होगा।