- दीपावली के दिन सकेतड़ी गावँ में करीब 200 झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई लोग हुए बेघर
पंचकूला के गांव सकेतड़ी में झुगियों में जबरदस्त आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक झुग्गी में आग लगनी शुरू हुई थी। जिसके बाद सभी 200 के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गई। दमकल विभाग की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया, क्योंकि लोगों द्वारा कई बार दमकल विभाग को फोन किया गया, लेकिन लगभग पौने घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी आई, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
हादसे में लोगों का सामान सब जल गया
स्थानीय कांग्रेस नेता अनिल चौहान हादसे के बाद मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने दमकल विभाग को जमकर खरी-खोटी सुनाई। अनिल चौहान ने बताया कि दमकल विभाग को कई बार फोन किया गया, लेकिन वह पांच 10 मिनट कहते-कहते पौने घंटे बाद आए। जिस कारण यह हादसा घटित हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम रिचा राठी ने भी पूरे हालात की समीक्षा की।