Home » Others » क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं को चोरी के आरोप में लाखों रुपए के गहनों के साथ दबोचा

क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं को चोरी के आरोप में लाखों रुपए के गहनों के साथ दबोचा

  •  ऑपरेशन सेल ने दो महिला को दबोचा, लाखों रुपए की ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद

चंडीगढ़। यूटी पुलिस का ऑपरेशन सेल शहर में पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। ऑपरेशन सेल शहर में वारदातो को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की लगातार धर पकड़ कर रहा है। वही ऑपरेशन सेल पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर में घुसकर ज्वेलरी नगदी और कीमती सामान चोरी करने वाली दो आरोपी महिलाओं को 2 दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है। और पकड़ी गई महिलाओं से पुलिस ने घर से चोरी किया गया कीमती सामान भी बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत 10 लाख के करीब बताई गई है। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान डडू माजरा कॉलोनी सेक्टर 38 वेस्ट की रहने वाली 55 साल की सीटो और 30 साल की रानी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी महिलाओं को पुलिस ने रविवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपी महिलाओं को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

रिमांड के दौरान पुलिस कई अहम जानकारियां हासिल कर सकती है। जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सेल पुलिस को दिवाली वाले दिन शनिवार सूचना मिली थी कि सेक्टर 21 घर से ज्वेलरी नगदी और कीमती सामान चोरी करने वाली दो आरोपी महिलाएं दिवाली के अवसर पर चोरी किया गया सामान बेचने की फिराक में जा रही है। मामले की सूचना पाते ही पुलिस अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन सेल के जांबाज इंस्पेक्टर रंजीत सिंह कि सुपर विजऩ में एक टीम गठित की गई। टीम में ऑपरेशन सेल के एएसआई रमेश कुमार और उनके अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा दिवाली वाले दिन शाम करीब 4:30 बजे सेक्टर 38 वेस्ट डडू माजरा के पास नाका लगा लिया।

नाके के दौरान बताई गई इंफॉर्मेशन के आधार पर जैसे ही आरोपी महिलाएं आई तो पुलिस ने उन्हें रोक कर उनको हिरासत में लेकर उनके हाथों में पकड़ा समान चेक किया तो आरोपी महिलाओं ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने महिलाओं से दो एलईडी टीवी, गोल्ड और चांदी के गहने , कीमती सूट साड़ी सिलाई और बिना सिलाई के बच्चों के कपड़े, कीमती 11 जूतों के जोड़े, श्रृंगार किट, कीमती घडयि़ा चश्मे इत्यादि बरामद किए हैं। ऑपरेशन सेल पुलिस द्वारा बरामद किया गया सामान की कीमत 10 लाख के करीब बताई गई। ऑपरेशन सेल पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की है जो की 2 दिन के अंदर ही मामले को सुलझा लिया। पकड़ी गई आरोपी महिला रानी के खिलाफ चंडीगढ़ के अलग-अलग थानों में चोरी के पहले 6 मामले दर्ज हैं।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 21 की रहने वाली पीड़िता शिकायतकर्ता गीतिका ने पुलिस को बताया था कि वह अपने परिवार समेत रहती है। 31 अक्टूबर को उनका पति अपने पिता का इलाज करवाने के लिए यूएसए गया था। और शिकायतकर्ता अपनी मां के घर करनाल चले गई थी। वहीं सेक्टर 21 पड़ोस में रहने वाले दिलाराम ने 11 नवंबर को सुबह देखा कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं । जिसने तुरंत मोबाइल के माध्यम से पीड़ित को सूचित किया। मामले की सूचना पाते ही जैसे ही पीड़िता शिकायतकर्ता अपने घर पहुंची तो उसने देखा कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं। और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है।

अलमीरा में रखी गोल्ड/ सिल्वर के गहने ,40 से 50 हजार रुपए की नगदी, जूते, परफ्यूम कपड़ेन घडयि़ां एलईडी इत्यादि कीमती सामान गायब है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जानकारी के मुताबिक मामले का वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। सीसीटीवी के मुताबिक वारदात वाले दिन अलसुबह करीब 4 बजे अंजाम देकर फरार हो गए थे।