Home » Videos » अक्टूबर तक कंट्रोल लेकिन फैस्टिवल सीजन में फिर बढ़े कोरोना मामले

अक्टूबर तक कंट्रोल लेकिन फैस्टिवल सीजन में फिर बढ़े कोरोना मामले

पंचकूला में मंगलवार को कोरोना वायरस के 119 नए केस सामने आए हैं। इसमें पंचकूला के 83 लोग शामिल हैं और 36 मरीज दूसरे अन्य जगहों के हैं। कोरोना के मरीजों की आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं सोमवार को ठीक 11 दिन बाद कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई थी। फैस्टिवल सीजन को लेकर लोगों की लापरवाहीं के चलते अब मामले दिन प्रति दिन बढ़ रहें है। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स भी चौकस होने की बात कह रहे है।

शहर में एक लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग

जिले में कोराना मरीजों का आंकड़ा 10,540 तक पहुंच गया हैं। अकेले पंचकूला शहर के 8,022 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला जिले में अब तक एक लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो चुकी हैं और टेस्ट सेंपलिंग में दस प्रतिशत लोग ही पॉजिटिव आए है।

रिकवरी का प्रतिशत 93 है

जिले में रिकवरी का प्रतिशत 93 रहा है। पंचकूला में अब 7,461 पॉजिटिव केस ठीक हो गए है और 442 मामले एक्टिव है। इसके अलावा 1 लाख 1038 लोगों की आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए हैं। वहीं 163 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

अक्टूबर तक कंट्रोल लेकिन फैस्टिवल सीजन में बढ़े मामले

अभी भी जिले में सबसे ज्यादा अर्बन एरिया से ही कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की ओर से अक्टूबर तक सख्ताई बरती गई थी लेकिन फैस्विल सीजन के दौरान कोरोना वायरस के मामले ज्यादा बढ़े है। सेक्टरों में न तो लोग फेस मास्क तक नहीं पहन रहे हैं और न ही बाजारों और पार्काे में सोशल डिस्टेंसिग को फॉलो कर रहे हैं।

शहर में टेस्टिंग कभी रूकी नही

सीएमओ ने बताया कि शहर में टेस्टिंग कभी रूकी नहीं है, वहीं कोविड-19 वैरियर्स भी फील्ड में काम कर रहें है आरटी-पीसीआर टेस्ट लेबोरेटरी भी हर रोज 26 टैस्ट कैपेस्टी के साथ काम कर रहीं है।