Home » Others » आठ महीने के इंतजार के बाद रॉक गार्डन में टूरिस्ट पहुंचे

आठ महीने के इंतजार के बाद रॉक गार्डन में टूरिस्ट पहुंचे

पद्मश्री नेकचंद सैनी का दुुनिया भर में मशहूर टूरिस्ट स्पॉट रॉक गार्डन को आठ महीने बाद दोबारा खोल दिया गया है। जिसे प्रशासन की हिदायतों अनुसार कोरोना महामारी की वजह से 23 मार्च को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब हालात कुछ काबू में होने पर फिर से टूरिस्टों की मांग पर गार्डन खोला गया है।

स्टेट म्यूजियम और टूरिस्ट स्पॉट्स भी खुले

रॉक गार्डन के साथ ही स्टेट म्यूजियम और दूसरे टूरिस्ट स्पॉट्स को भी अब खोल दिया गया है।

टेंपरेचर चैक करने के बाद इंट्री

टेंपरेचर चैक करने के बाद ऑटो सेनिटाइजेशन मशीन से हैंड सेनिटाइज करने के बाद टूरिस्टों को अंदर भेजा जा रहा है। साथ ही उन्हें हिदायत दी जा रही है कि वह अंदर घूमने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। इतना ही नहीं किसी भी सतह या अन्य चीजों को हाथ से छूने की मनाही है। जिसके लिए बकायदा रॉक गार्डन में जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं।

टूरिस्ट को स्पेशल नोटिस

टिकट काउंटर और एंट्री गेट पर भीड़ ना हो, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग की गई है । इसके अलावा पहले की तरह टूरिस्ट ग्रुप्स में फोटो नहीं खिंचवा सकेंगे। प्रशासन ने टूरिस्ट्स की जानकारी के लिए रॉक गार्डन में जगह-जगह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में गाईडलाईस लिखकर बोर्ड लगवा दिए हैं।

गौर हो कि पिछले कई दिनों से टूरिस्ट रॉक गार्डन देखने आ रहे थे, लेकिन बंद होने से निराश ही लौटना पड़ रहा था। सर्दियों में पर्यटकों की संख्या अकसर बढ़ जाती हैं।

रॉक गार्डन मैन मेड और पानी के साथ प्रकृति हरियाली का गार्डन है, जिसमें विभिन्न वेस्ट पत्थरों और टूटे फूटे घर के सामान का इस्तेमाल कर एक आर्कषक रूप दिया गया है। इस गार्डन में झरने, रॉक, हरियाली, फिश एक्वेरियम और झूले लगाए गए है। नेकचंद सैनी को भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भी किया है।