पंचकूला में फैक्टरी के इम्पलाई की मौत को लेकर परिवार वालों ने कंपनी के सामने शव रखकर खुब हंगामा किया। परिवार का कहना था कि पहले मौत का कारण बताया जाए। इसके बाद वह यहां से हटेंगे। क्योंकि मृतक इम्पलाई का शरीर जला हुआ था। जबकि वह घर से ठीक-ठाक काम करने के लिए दो घंटे पहले निकला था।
मामला इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 स्थित कृष्णा मार्बल कंपनी का है। जहां सेक्टर-15/11 चौक के पास मृत मिले व्यक्ति के परिजनों ने बुधवार को इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 स्थित कृष्णा मार्बल कंपनी के सामने शव रखकर हंगामा किया और गंभीर आरोप लगाए। हंगामे की सूचना पर एसीपी समेत पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर कोशिश की।
फैक्टरी मालिक आरडी गुप्ता ने बताया कि जगदीश प्रसाद उनकी फैक्टरी में काम करता था। उसकी मौत कैसे हुई जिसकी जानकारी उन्हें नहीं है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मौत कैसे हुई इसकी जानकारी लिए विसरा जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
मृतक जगदीश प्रसाद (50) माडी लाहिया जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। और हरमिलाप नगर में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। मृतक के परिजन चंद्रिका प्रसाद का कहना था कि मंगलवार सुबह 9 बजे लंचबॉक्स लेकर साइकिल पर ड्यूटी के लिए निकले थे।