- चंडीगढ़ में कॉलेज सोमवार से खुले लेकिन स्कूलों की तरह अटेंडेस रही कम
लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ सिटी में सोमवार को कॉलेज खोले गए। लेकिन स्टूडेंट्स की अटेंडेस ना के बराबर रही। हालांकि स्टूडेंट्स को फेज के अनुसार बुलाया गया था। शहर में करीब 13 कॉलेज हैं । वहीं कॉलेज खुलने से पहले संभावना जताई जा रही थी कि स्टूडेंट्स कम ही आएंगे और हुआ भी ऐसा ही। जबकि कॉलेज प्रशासन ने अपनी ओर से स्टूडेंट्स की सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए थे। गेट पर सैनिटाइजर से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान चैक करने की पूरी व्यवस्था थी। ऐसा ही नजारा गर्वनमेंट स्कूलों के खोलने पर भी नजर देखा गया था। वहीं कालेजों में ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह ही जारी रहेगी।
पेरेंटस के मन में कोरोना का डर..
स्टूडेंट्स के कालेजों में न आने की बड़ी वजह कोरोना वायरस को ही माना जा रहा है। वहीं देश के दूसरी स्टेट्स में फिर से कोरोना से मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस हालात में पेरेंटस अपने बच्चों को कॅालेज भेजने से कतरा रहे हैं।
लोकल स्टूडेंट्स ही पहुंचे..
सेक्टर-32 स्थित एसडी कालेज में पहले फेज में केवल रिसर्चर को बुलाया जाएगा। एमसीएम डीएवी-36 में भी केवल नाम मात्र स्टूडेंट्स ही आए थे। पोस्टग्रज्युएट गर्वनमेंट कॉलेज फॉर बॉयज-11 में 20 और पीजीजीसीजी-11 में 12 स्टूडेंट्स आए। पीजीजीसी-46 में सिर्फ 15 स्टूडेंट्स ही कालेज पहुंचे। इनमें भी वो शामिल थे जो चंडीगढ़ या फिर पंचकूला और मोहाली के रेजीडेंट्स है। वहीं दूर दराज के स्टूडेंट्स ने फिलहाल कालेजों से दूरी बनाई हुई है।
डीएवी कॉलेज आज से खुलेगा
डीएवी कालेज-10 के प्रिंसिपल डा. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि डीएवी कालेज मंगलवार को रि-ओपन होगा। कालेज में पहले फेज में रिसर्च स्कालर और मास्टर्स फाइनल ईयर के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।
सिर्फ डिग्री लेने पहुंचे स्टूडेंट्स
कॉलेज खुलने के साथ कई स्टूडेंट्स अपनी डिग्री लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान पीजीजीसी-11 में जालंधर की मनप्रीत कौर ने बताया कि कई महीनों से कालेज खुलने का इंतजार कर रही थी। जिसके लिए आज कॉलेज आई है।
वहीं कालेजों में ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह ही जारी रहेगी।