Home » Others » कोरोना के बढ़ते असर को देखकर सिटी में नाइट कर्फ्यू पर आज होगा फैसला

कोरोना के बढ़ते असर को देखकर सिटी में नाइट कर्फ्यू पर आज होगा फैसला

  • दूसरे राज्य की तरह चंडीगढ़ में क्या लगेगा नाइट कर्फ्यू ? फैसला आज

कोरोना महामारी ने सर्दी बढऩे के साथ ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर से लगातार केस बढ़ते जा रहे है । कई राज्यों ने फिर से कर्फ्यू लगाने बात अनाउंस भी कर चुके हैं। पंजाब के बाद चंडीगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू लगेगा। आज पंजाब राजभवन में होने वाली कोविड वार रूम मीटिंग में फैंसला लिया जाएंगा। यूटी प्रशासन ने पहले ही मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स की नई गाइडलाइंस को लागू करने की अनाउंसमेंट कर दी है। जिसमें गृह मंत्रालय ने स्थानीय हालात को देखते हुए जरूरी फैसले लेने का अधिकार राज्यों और यूटी को दिया है।

मार्केट में शॉप्स फिर ऑड ईवन से ओपन होगी

अनलॉक के तहत चंडीगढ़ में अब सभी मार्केट और इंस्टीच्यूट पहले की तरह नार्मल होकर खुल रहे हैं। सिटी में करीब 18 मार्केट के लिए नए आर्डर जारी हो सकते हैं। लेकिन अब फिर से भीड़ भाड ़वाली मार्केट को आड-ईवन की तर्ज पर खोलने की अनाउंसमेंट जल्द हो सकती है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रूल्स बदलेगें

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी स्क्रीनिंग बढ़ेगी। बसों, ट्रेन में फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे नियमों को खासतौर पर फोकस रहेगा। आईबीएसटी-43 में दूसरी स्टेट से आ रहे ट्रेवलर्स की जांच की जा रही है। वहीं ड्राइवर्स और कंडक्टर्स की भी टेस्टिंग की जाएगी।

मैरिज, पार्टी में गेस्ट संख्या फिर घटेगी

अनलॉक प्लान में मैरिज, पार्टी और अन्य प्रोग्राम्स में बैैक्वेंट हॉल में सिर्फ 50 फीसदी गेस्ट शामिल हो सकते हैं। अब सभी तरह के प्रोग्राम्स की मंजूरी चंडीगढ़ में है। लेकिन अब फिर गेस्ट की संख्या को कम कर दिया जा सकता है। हरियाणा ने दिल्ली से सटे कई जिलों में गेस्ट संख्या को कम कर 50 कर दिया है। पंजाब में भी ऐसा हो रहा है।
स्कूल और कॉलेज खोलने के रूल्स में बदलाव

वहीं स्कूल और कालेज अब खुलने लगे हैं। लेकिन इन्हें खोलने के नियमों में भी बदलाव होगा।
मास्क नहीं पहनने पर अभी तक 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जाता है। लेकिन दिल्ली ने इसे बढ़ाकर दो हजार तो हरियाणा ने एक हजार रुपये कर दिया है। चंडीगढ़ भी इसे बढ़ाकर दो हजार तक करने पर विचार कर रहा है। पहले इसे एक हजार किया जा सकता है। हालांकि अंतिम फैसला वीरवार को वार रूम मीटिंग में ही होगा।