Home » Videos » जीरकपुर में लाखों की चोरी करने वाले दो सदस्य गिरफ्तार

जीरकपुर में लाखों की चोरी करने वाले दो सदस्य गिरफ्तार

  • बलटाना पुलिस ने शातिर चोरों को दबोचा, कैश, गोल्ड व सिल्वर ज्वैलरी बरामद

बलटाना पुलिस ने जीरकपुर एरिया में चोरियां करने वाले गिरोह के दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे नकदी के अलावा गोल्ड- सिल्वर के गहने बरामद किए हैं, जोकि जीरकपुर एरिया में वारदात के दौरान अलग-अलग घरों से चोरी किए गए थे। गिरफ्तार की पहचान मन्ना उर्फ राजू व हरिदास निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा के रूप में हुई है। जिन्होंने 23 नवंबर को हरमिलाप नगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मन्ना उर्फ राजू को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके साथी हरिराम को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ जीरकपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी अमरोज ङ्क्षसह ने बताया कि चोरी किए गए भारी मात्रा में गोल्ड व सिल्वर की मूर्तियां, गहने, सिल्वर के गिलास व सिक्कों के अलावा 90 हजार की नकदी बरामद की गई है।

आरोपियों ने अपनी पूछताछ के दौरान बलटाना के एरिया में दो और चोरियां करने की बात कबूल की है। हरमिलाप नगर फेज-1 बलटाना में मकान नंबर 480 व मकान नंबर-69 में पिछले महीने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 90 हजार की नकदी, गोल्ड के दो मंगलसूत्र, गोल्ड े की एक अंगूठी, गोल्ड े के दो झुमके, गोल्ड े की एक लक्ष्मी माता की मूर्ति, गोल्ड े के दो सहारे, दो जोड़ी कानों की बालियां, चार बालियां गोल्ड की छोटी, दो गोल्ड के कोके, गोल्ड के चार नोज पिन, एक गोल्ड का टूटा हुआ नोज पिन, तीन अलग-अलग कानों की बालियां, एक सिल्वर की चेन, सिल्वर के दो सिक्के, दो कंगन छोटे बच्चे के, एक पिंजरा सिल्वर का, जिसमें तोते की मूर्ति लगी हुई है, पांच जोड़ी सिल्वर की पाजेब, सिल्वर के तीन बाजूबंद, सिल्वर के दो सिक्के, सिल्वर की 17 अंगूठियां, एक चेन लॉकेट सहित, सिल्वर के 12 छल्ले, सिल्वर के दो पाजेब, एक घड़ी, चार लेडीज चुटकियां, 10 सिल्वर की लेडीज चुटकियां व एक आर्टिफिशियल मंगलसूत्र बरामद हुआ है। इसके अलावा कई अन्य गहने और सामान भी बरामद किया है।