- BCCI का ट्राईसिटी में दौरा, जल्द शुरू होगें इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट
ट्राईसिटी में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) डोमेस्टिक क्रिकेट शुरू करने की तैयारी में है और इसके मुकाबलों की मेजबानी के लिए ट्राईसिटी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) और यूटी क्रिकेट एसोसिएशन(यूटीसीए) इसकी संयुक्त रूप से मेजबानी कर सकते हैं और यहां पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (डोमेस्टिक टी-20) के मैच कराए जा सकते हैं।
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने अरूण धूमिल के साथ ट्राईसिटी के पांच मैदानों का दौरान किया। उनके साथ यहां पर पीसीए प्रेसिडेंट राजिंदर गुप्ता, सेक्रेटरी पुनीत बाली, यूटीसीए प्रेसिडेंट संजय टंडन भी मौजूद रहे। क्रिकेटरों की मानें तो ट्राईसिटी में क्रिकेट खेलने का माहौल सबसे बेहतर है और आसानी के साथ यहां पर मुकाबले कराए जा सकते हैं। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले कराए जाने की प्लानिंग है।
मुल्लांपुर स्टेडियम भी लगभग तैयार
वहीं मुल्लांपुर स्टेडियम भी 2020 में तैयार हो जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे तैयार करने में कुछ समय ओर लगेगा। ये ग्राउंड मुकाबलों के लिए तैयार है और अन्य सुविधाओं को जल्दी ही कम्पलीट कराया जाएगा।
बीसीसीआई टीम का स्टेडियम में दौरा…..
1. आईएस बिंद्रा स्टेडियम, पीसीए मोहाली
2. मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर
3. क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-16, चंडीगढ़
4. महाजन क्रिकेट ग्राउंड, आईटी पार्क, चंडीगढ़
5. गवर्नमेंट स्कूल, सेक्टर-26, चंडीगढ़
ट्राईसिटी में 5 क्रिकेट स्टेडियम
यूटीसीए प्रेसिडेंट संजय टंडन ने कहा कि बीसीसीआई सेक्रेटरी यूटीसीए की सुविधाओं से काफी खुशी दिखे। वे यूटीसीए के बुलावे पर ही यहां आए थे । यहां पर मैच कराने सबसे बेहतर हैं, क्योंकि दस किलोमीटर के दायरे में 5 से 6 मैदान मिलते हैं। दोनों एसोसिएशन मिलकर 8 मैच भी एक दिन में करा सकती हैं । अब अंतिम निर्णय बीसीसीआई को लेना है कि कैसे टूर्नामेंट को होस्ट किया जाए।
सेक्टर-16 स्टेडियम का नाम हो कपिल देव के नाम पर
कोविड-19 से पहले यूटीसीए ने मांग की थी कि क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-16 का नाम वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम पर रखा जाए। संजय टंडन ने बताया कि हम ग्राउंड का नाम कपिल देव के नाम पर रखना चाहते हैं। देश को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं है।