Home » Others » एक्ट्रेस कंगना को जीरकपुर के लॉयर ने दादी का मजाक उड़ाने पर थमाया नोटिस

एक्ट्रेस कंगना को जीरकपुर के लॉयर ने दादी का मजाक उड़ाने पर थमाया नोटिस

  • कंगना रणौत को भारी पड़ा दादी से मजाक, अब 7 दिन के अंदर देना होगा जबाव

किसान आंदोलन में कंट्रोवर्सी ट्वीट करने के मामले में एक्ट्रेस कंगना रणौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब जीरकपुर के रहने वाले एक सीनियर लॉयर ने एक्ट्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है।
दरअसल कंगना ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट को रिट्वीट किया था उसमें किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला किसान दादी को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था। इसमें उन्होनें उल्टा सीधा लिखा था कि दिहाड़ी के हिसाब से दादी से काम करवाया जा रहा है।

कंगना ने इस पर रिट्वीट भी किया था। कंगना ने बुजुर्ग महिला का मजाक उड़ाते हुए लिखा, हा हा हा ये वही दादी हैं जिन्हें भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। ये 100 रुपये में प्रोटेस्ट करने आ जाती हैं।
हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कंगना को अपने इस ट्वीट को डिलीट किया था। अब जीरकपुर में रहने वाले सीनियर लॉयर हाकम सिंह ने कंगना से अपने ट्वीट पर माफी मांगने को कहा है। लॉयर होने के साथ-साथ हाकम सिंह एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। हाकिम अपने लीगल नोटिस में लिखते हैं, एजिटेशन करना हर व्यक्ति का संवैधानिक हक है। लेकिन अपने कमेन्ट के कारण आप ने ना सिर्फ दादी, बल्कि देश की बाकी महिलाओं का भी अपमान किया है। इसलिए आपको माफी मांगनी होगी।

अगर कंगना अगले सात दिनों में माफी नहीं मांगती है, तो उनपर डिफेमेशन का केस रजिस्टर होगा।