Home » Lifestyle » नहीं रहे MDH के फाउंडर महाशय धर्मपाल गुलाटी

नहीं रहे MDH के फाउंडर महाशय धर्मपाल गुलाटी

  • बेताज मसालों के बादशाह का निधन, 1500 रुपए से 5,400 करोड़ रुपए तक टर्नओवर

महाशयां दी हट्टी मतलब है एमडीएच, इंडिया में मसालों का बड़ा ब्रांड जाना जाता है । जिसके मालिक धर्मपाल गुलाटी का वीरवार की सुबह निधन हो गया है। वे 98 साल के थे। फैमिली मैंबर्स के अनुसार गुलाटी पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली के माता चानन देवी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। वीरवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा। पिछले साल ही उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

कहां के रहने वाले थे

धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोडऩे वाले धर्मपाल गुलाटी शुरुआती दिनों में अपने पिता के मसाले के बिजनेस में शामिल हो गए थे। 1947 में बंटवारे के बाद, धर्मपाल गुलाटी भारत आ गए और अमृतसर में एक रिफू्जी कैंप में रहे।

वहीं दिल्ली के करोल बाग में मसालों का एक स्टोर खोला। गुलाटी ने 1959 में ऑफिशियल तौर पर एमडीएच कंपनी की नींव रखी। अब उनका बिजनेस ना केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि वल्र्ड लेवल में फैला हुआ है।

डैथ को लेकर कई बार सोशल मीडिया में फैक मैसेज

दो साल पहले भी सोशल मीडिया पर डैथ को लेकर काफी हल्ला मचा था बाद में कंपनी और फैमिली मैंबर्स ने वीडियो शूट करके शेयर किए थे।

तांगे पर बिजनेस को बुलंदियों तक पहुंचाया

धर्मपाल महाशय के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने शुरूआती दिनों में मसालों का बिजनेस चलाने से पहले साबुन और चावल बेचने का काम भी किया। कुछ दिनों तक दिल्ली की गलियों में घुमकर अपने मसाले भी बेचे थे। कहते हैं उन्होंने 1500 रुपए की इनवेस्टमेंट की थी जो आज उनकी कंपनी की टर्नओवर 5,400 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।