- गुगल पर बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करने वाले सावधान, शातिर गिरोह सक्रिय
चंडीगढ़ के सेक्टर-23 स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के पेंशन एकाउंट से विदड्रॉउल मैसेज मोबाइल पर रिसीव करने की सविर्स शुरू कराना एक महिला को महंगा पड़ गया। महिला ने इंटरनेट से बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उस पर फोन किया। बस यही गलती उसे भारी पड़ गई। थोड़ी देर बाद शातिर ठग ने फोन कर उन्हें बैंक का कर्मचारी बताया और एक लिंक भेजा जिसके बाद ओटीपी पूछकर पेंशन एकाउंट से 9,93,099 रुपये उड़ा लिए। शिकायत पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुनीता धवन ने बताया कि वह सेक्टर-23/डी निवासी हैं। और उसी सेक्टर के पीएनबी बैंक में उनके पेंरेंट्स का पेंशन एकाउंट है। बीते कुछ समय से पैसे निकलवाने के दौरान मोबाइल पर किसी भी तरह का कोई अलर्ट मैसेज नहीं आ रहा था। इसके बाद 27 नवंबर की शाम इंटरनेट के जरिए उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नंबर सर्च करना शुरू किया लेकिन फोन नहीं लगा। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पीएनबी का कर्मचारी बताकर मदद करने की बात कहीं। इसके बाद सुनीता ने उससे कहा कि उनके माता-पिता की उम्र 83 वर्ष है और उनके पेंशन एकाउंट से विदड्रॉउल के दौरान कोई भी अलर्ट मैसेज नहीं आ रहा है।
सुनीता ने उक्त शख्स से अपने पिता की भी बात करवाई। इसके बाद शातिर ने कहा कि वह उनके मोबाइल पर एक लिंक सेंड कर रहा है। लिंक को खोलकर बैंक से संबंधित सभी जानकारियां भरनी पड़ेंगी। इसके बाद शातिर ने एटीएम कार्ड के नंबर के साथ-साथ पिन भी पूछ लिया।
इसके बाद 30 नवंबर की रात उनके मोबाइल पर 2-2 लाख, 4,9999, 44000 और 49100 रुपये कटने के मैसेज आए। इस तरह उनकी कुल राशि 9,93099 कट गए। इससे परेशान होकर शिकायतकर्ता सुनीता ने मामले की कम्पलेट साइबर सेल को दी। कम्पलेट पर साइबर सेल अब मोबाइल नंबर ट्रैसकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस बात की भी जांच की जा रही है कि जब किसी बैंककर्मी से उनकी बात ही नहीं हुई तो मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट कैसे शुरू हो गया।