Home » Others » चंडीगढ़ में एडवाइजर ने नहीं लागु किया मार्केट में ऑड ईवन फॉर्मूला

चंडीगढ़ में एडवाइजर ने नहीं लागु किया मार्केट में ऑड ईवन फॉर्मूला

  • सिटी ब्यूटीफुल में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, मार्केट में टाइमिंग में नहीं होगा बदलाव

ट्राईसिटी में कोरोना के मामले अभी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं आसपास के इलाकों का भी यही हाल है। पंजाब ने तो कोरोना कंट्रोल करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन सिटी में प्रशासन इसे सख्ती को शहर में लागू करने के हक में नहीं है।

बुधवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने अधिकारियों के साथ वॉर रूम में मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्हें साफ कह दिया है कि शहर में नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा। मीटिंग के दौरान मार्केट में शॉप्स की टाइमिंग में बदलाव किए जाने से भी मना कर दिया गया। दरअसल, अनलॉक के बाद पूरे शहर में कमर्शियल एक्टीविटीज काफी तेज हो गई है।

फेस्टिवल सीजन के कारण मार्केट्स में रश काफी लगने बढऩे लगा था। इस कारण कयास लगाया जा रहा था कि सिटी में भी शॉप्स की टाइमिंग बदल दी जाएगी। या फिर ओवर क्राउड़ वाली मार्केट्स में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। लेकिन प्रशासन ने ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया। हालांकि प्रशासन ने साफ कहा कि रूल्स को समय-समय पर रिव्यू करते रहेंगे।