- जीएमसीएच-32 के डॉयरेक्टर का कैंसर से निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
पेट के कैंसर की बीमारी से जुझ रहे जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. डॉ. बीएस चवन का वीरवार की देर रात निधन हो गया। वे पिछले हफ्ते से वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे थे। जीएमसीएच-32 में ही उनका इलाज चल रहा था। वह 59 वर्ष के थे।
अस्पताल के प्रवक्ता अनिल मौदगिल ने बताया कि उनकी हालत पिछले शनिवार से खराब हो गई थी । देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और रात ढाई बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर श्मशान घाट सेक्टर- 25 चंडीगढ़ में किया जाएगा।
मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख
डॉ. चवन जाने माने मनोचिकित्सक थे और चंडीगढ़ में मनोरोगियों की दिशा में जितने कार्य होते थे, उनमें डॉ. चवन की भूमिका अहम रहती थी। वे पिछले 24 साल से मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख के रूप में भी काम कर रहे थे।
डब्ल्यूएचओ से फैलोशिप 1996 में जीएमसीएच ज्वाइन करने से पहले डॉ. चवन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में 8 साल तक काम किया। डॉ. चवन ने 1987 में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई), चंडीगढ़ से मनोरोग का की पढ़ाई की और 1998 में ऑस्ट्रेलिया से सामुदायिक मनोचिकित्सा में विश्व स्वास्थ्य संगठन फैलोशिप प्राप्त की।
Tragic news of demise of Dr Chavan.I knew him as a soft spoken,silently efficient ,committed doctor and a fine gentleman.Made great contribution in enhancing medical college seats of GMCH 32.Chandigarh will miss u ,so will all of https://t.co/jrklaTXI9K
— MANOJ PARIDA (@manu__parida) December 4, 2020