Home » Others » मटका चौक बनेगा, सूखना लेक के बाद इनका खास आशियाना

मटका चौक बनेगा, सूखना लेक के बाद इनका खास आशियाना

  • अब सिटी के मटका चौक का यूं होगा दीदार, मुबंई से बना डिजाइन

सेक्टर -17 के मटका चौक की तस्वीर अब बदलने वाली है। इस चौक पर अब हमेशा पक्षियों का उड़ता हुआ झुंड नजर आएगा। सिटी के बिजनेस मैन संदीप गोयल ने मुंबई की एक कंपनी से डिजाइन बनाया है वैसे काफी हद तक काम पूरा भी हो चुका है।

डेढ़ साल तक लटका मामला

चंडीगढ़ प्रशासन ने मटका चौक के रखरखाव का जिम्मा चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को दिया है। जिसने आगे रखरखाव के लिए संदीप गोयल व उनकी कंपनी को सौंपा है। मटका चौक को नया रूप देने की कोशिश पिछले डेढ़ साल से की जा रही है। संदीप गोयल ने ही चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को एक प्रपोजल दिया था। हाउसिंग बोर्ड ने प्रपोजल को चंडीगढ़ प्रशासन को भेज दिया। जिस पर यूटी के अर्बन प्लानिंग विभाग ने भी अपने सुझाव दिए हैं। हेरिटेज कमेटी की परमिशन के बाद ठेकेदार को काम करने की इजाजत दे दी गई।

कोरोना ने भी रोका प्रोजेक्ट

कोरोना वायरस से लॉकडाउन की वजह से चौक को नया रूप देने में समय लग गया, वरना अभी तक यह काम पूरा हो जाना था। जानकारी के अनुसार एक महीने के अंदर यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

चौक पर अब क्या नजारा आयगा

  1. दूर से देखने पर लगेगा पक्षियों का उड़ता हुआ झुंड
  2. पक्षियों के झुंड की तरह मटका चौक देगा एकता का संदेश
  3. हवा के दबाव को कम करने के लिए प्रत्येक स्टील रॉड में लगाए गए हैं स्प्रिंग
  4. स्टील रॉड की ऊंचाई तीन फुट से लेकर 18 फुट 6 इंच तक
  5. रात में लाइटिंग से जगमगाएगा मटका चौक
  6. सुखना लेक पर आने वाले प्रवासी पक्षियों से आया विचार

नीलम थिएटर के सामने दिखेगा शहर का मैप

सेक्टर-17 में प्लाजा में नीलम थिएटर के सामने चंडीगढ़ का मैप बनाया जा रहा है। यह मैप कंक्रीट, स्टील, ग्रेनाइट स्टोन और महंगे मार्बल से तैयार किया जा रहा है। इस पर तकरीबन 90 लाख रुपये खर्च आएगा। कोई भी व्यक्ति अगर सेक्टर-17 आता है, तो उसे यहां पहुंचकर जमीन पर बने नक्शे से पूरे शहर का अंदाजा हो जाएगा। प्लाजा में जमीन पर बनाए जा रहे शहर के मैप को रात के अंधेरे में भी देखना आसान होगा। इसके लिए खास लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। नक्शे की लंबाई 40 और चौड़ाई 40 मीटर होगी। इसमें शहर के प्रमुख स्थल जैसे सुखना लेक, रॉक गार्डन, रोज गार्डन, हाईकोर्ट, द कैपिटल कांप्लेक्स, आर्ट म्यूजियम और बाकी स्थलों को विशेष ग्रेनाइट पत्थर के जरिए डिजाइन कर दिखाया जाएगा।