Home » Videos » तरसेम गर्ग पंचकूला से मेयर पद के लिए कांग्रेस के सबसे प्रबल दावेदार

तरसेम गर्ग पंचकूला से मेयर पद के लिए कांग्रेस के सबसे प्रबल दावेदार

पंचकूला में चुनावी बिगुल बजने के बाद तमाम पॉलिटिकल पार्टियों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है और कांग्रेस के तरसेम गर्ग की मेयर पद के लिए दावेदारी अन्य के मुकाबले ज्यादा है। सेक्टर -7 निवासी पंचकूला कांग्रेस के पूर्व उपप्रधान तरसेम गर्ग अब जिला कांग्रेस कमेटी के कार्डिनेटर है। गर्ग पिछले 16 साल से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेकर जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगे हुए हैं और 16 संस्थाओं के पदाधिकारी भी हैं। पंचकूला समाचार से बातचीत के कुछ अंश।

नगर सुधार सभा पंचकूला के अंतर्गत मुफ्त एजुकेशन

तरसेम गर्ग ने नगर सुधार सभा के अंतर्गत मुफ्त एजुकेशन देकर करीब 125 बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिल कराया है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि वह स्लम एरिया बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ा कर शिक्षित करें।

इनवॉयरमेंट के प्रति सजग

इतना ही नहीं तरसेम गर्ग ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर अब तक 17000 पौधे लगवा और बांट चुके हैं । 15 सालों में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए उन्होंने कई पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक किया है।

बाढ़ पीडि़तों की मदद

बाढ़ पीडि़तों के लिए सामान भी भेजा गया था। इसमें केरल सहित कई राज्यों की मदद के लिए उन्होंने संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया है।

पांच साल से कामधेनु गौशाला पिंजौर से जुडे

तरसेम गर्ग पिछले पांच साल से कामधेनु गौशाला पिंजौर से जुड़े हैं। शहर में श्री कामधेनु गोग्रास सेवा ट्रस्ट पंचकूला के चेयरमैन के माध्यम से घर घर जाकर रोजाना 15 ई-रिक्शा से गो ग्रास इक_ा करवा रहे है। जिसमें हरा चारा, सूखा आटा, चोकर, गुड़ और अन्य पदार्थ गौशाला भेजे जाते है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सरकार की मुहिम के साथ अपने शहर में गौ माता की सेवा के लिए जुड़ा हूं’।

लायंस क्लब पंचकूला सिटी के प्रधान

वह लायंस क्लब पंचकूला सिटी के प्रधान भी रह चुके हैं। इसके तहत स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेंसिल और किताबें मुफ्त मुहैया कराई गई हैं।

उन्होंने बताया कि समाज के लोगों की मदद करने से उन्हें फीलगुड महसूस होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि लोग भी उनका उत्साह बढ़ाते हैं। सामाजिक कार्यों को देखते हुए तरसेम गर्ग को कई बार सरकारी व निजी संस्थाओं से सम्मानित भी किया जा चुका है। कुल मिलाकर तरसेम गर्ग का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें मेयर की टिकट देती है तो मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और सर्व समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे।