Home » Others » प्राइवेट स्टूडेंट्स को CBSE ने एप्लाई करने की डेट बढ़ाई

प्राइवेट स्टूडेंट्स को CBSE ने एप्लाई करने की डेट बढ़ाई

  • CBSE ने क्लास 10 और 12 में प्राइवेट स्टूडेंट्स को एप्लाई करने की डेट बढ़ाई

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने एकेडेमिक सेशन 2020-21 में प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। बोर्ड द्वारा 3 दिसंबर को नोटिस जारी कर क्लास 10 और क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की डेट 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक कर दी हैं। बोर्ड ने जानकारी दी है कि प्राइवेट स्टूडेंट्स द्वारा एग्जामिनेशन फॉर्म भरने और पहले से भरे चुके स्टूडेंट्स द्वारा जरूरी करेक्शन करने के लिए एप्लीकेशन का देखते हुए स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम फॉर्म भरने का एक और मौका बोर्ड द्वारा दिया गया है।

हालांकि, सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज की ओर नोटिस जारी कर स्टूडेंट्स को फ्रेश एप्लीकेशन लेट फीस का साथ ही स्वीकार किये जाएंगे। वहीं, नोटिस के एक अन्य महत्वपूर्ण प्वाईट के अनुसार प्राइवेट कैंडिडेट उन सब्जेक्ट्स को नहीं ले पाएंगे जिनमें लैब्रोटेरी वक्र्स शामिल होंगे। हालांकि, फीमेल स्टूडेंट्स को होम सार्इंस का प्रैक्टिकल भी साथ मिल सकेगा।

करेक्शन 14 दिसंबर तक

बोर्ड ने साथ ही ऐसे सभी स्टूडेंट्स को करेक्शन का मौका दिया है जिन्होंने फॉर्म तो सबमिट कर दिया है लेकिन उसमें कुछ जरूरी संशोधन करना चाहते हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार अपने एग्जाम फॉर्म में करेक्शन 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच कर पाएंगे। बोर्ड के नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स एग्जाम फॉर्म के डिटेल्स में करेक् शन या सुधार कर पाएंगे।

एग्जाम फरवरी 2021 के फस्र्ट वीक में होगें

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए वे एग्जाम फॉर्म भरने के लिए फिक्सड़ फीस और लेट फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड आदि) से कर सकते हैं। इसके लिए वे अपना या अपने पैरेंट्स या सिबलिंग के एकाउंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।