Home » Others » चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अर्लट मैसेज, ऐसे ठगबाजों से रहें सावधान

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अर्लट मैसेज, ऐसे ठगबाजों से रहें सावधान

  • चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का ट्राईसिटी रेजिडेंट के लिए अर्लट मैसेज, आप भी जरूर पढ़े

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने अपने टविट्र एकाउंट से शहर को एक अर्लट मैसेज जारी कर सावधाान किया है। उन्होंने लिखा है कि पब्लिक को ठगने के लिए कुछ फ्रॉड एक्टिव हो गए है और चंडीगढ़ पुलिस के नाम से ट्राईसिटी के लोगों को फ्रॉड एसएमएस भेज कर चालान के नाम पर डरा कर रूपए वसूल कर रहें है।

आप को बता दें कि चंडीगढ़ टै्रफिक पुलिस का चालान केवल एसएमएस VAAHAN & CHGPOL आईडी से भेजा जाता है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सर्तक किया है कि अन्य किसी आईडी से भेजे संदेश से आप सावधान रहें। यदि आप को चालान से संबधित किसी भी बात पर शंका है तो आप चंडीगढ़ पुलिस की ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1073 पर कांनटेक्ट कर सकते हैं।

याद रखें कि सिटी पुलिस के चालान कटने के बाद आप सेक्टर 29 में चालान फीस जमा करवा सकते है लेकिन ऑन द स्पॉट ऑनलाईन ऑप्शन भी मौजूद हैं ऐसे में ठगबाज लोग पब्लिक को उल्लू बनाकर रूपयों की उगाही कर रहें है। अधिक विवरण के लिए आप चंडीगढ़ पुलिस की साईट

https://www.chandigarhtrafficpolice.gov.in/online-payment.php से जानकारी लें सकते है।