Home » Videos » आज से छतबीड़ जू खुलेगा, लेकिन सेंटर की गाइडलाइन्स का रखें ख्याल

आज से छतबीड़ जू खुलेगा, लेकिन सेंटर की गाइडलाइन्स का रखें ख्याल

  • कुछ ऐसे रूल्स अपनाकर आप दिदार कर सकते हैं छतबीड़ जू में एनिमल्स के

टूरिस्ट्स के लिए छतबीड़ का जू वीरवार से खुल जाएगा। याद रहें कि कोरोना के कारण जू को 17 मार्च से बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से यह जू अब तक बंद है। लेकिन अब अनलॉक फेज में सेंटर की गाइडलाइन्स पर टूरिस्ट्स की मांग पर इसे खोलने का फैसला लिया है। जिसके के लिए कुछ गाइडलाइंस तय की गई हैं। जू के अंदर एक व्यक्ति सिर्फ 2 घंटे ही रह सकेगा। जू में एक दिन में सिर्फ 2700 लोगों को ही अंदर जाने की परमिशन मिलेगी।

मास्क पहनना जरूरी, डिफाल्टर को जुर्माना

जू के अंदर जाने वाले पर्यटकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पर्यटकों को जू में प्रवेश करने से पहले एंट्री पर रखे मेडिकेटेड फुट मैट के ऊपर से गुजरना होगा। एंट्री से पहले टैम्परेचर चेक किया जाएगा। बैरिकेड्स और किसी भी सतह को छूना मना है। जू में कहीं भी थूकने पर पूरी पाबंदी रहेगी। पान, मसाला, गुटखा, खैनी चबाने वालों को अंदर जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी। सभी टूरिस्ट्स सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे। नियमों का पालन ना करने वालों से 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

दो बार जू बंद करके होगा सैनिटाइज

सुबह 9.30 बजे जू पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। इसके बाद 11.30 बजे इसे बंद कर दिया जाएगा। 11.30 बजे से 12 बजे तक जू में सैनिटाइजेशन का काम होगा। इसके बाद 12 बजे से लेकर 2 बजे तक फिर से जू खोला जाएगा। दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक जू की सैनिटाइजेशन की जाएगी। 2.30 बजे से 4.30 बजे तक पर्यटकों के लिए जू खुलेगा। इसके बाद जू को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

ऑनलाईन फैस्लिटी मिलेगी टूरिस्ट्स को

कोरोना को रोकने के लिए छतबीड़ जू ने सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब टिकट को लोग घर बैठे ही बुक करवा सकते हैं। अभी तक एंट्री टिकट ही ऑनलाइन बुक की जा रही थी, लेकिन छतबीड़ की एंट्री, पार्किंग, बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल, लायन सफारी, साइकिल, वीडियो कैमरा, स्टिल कैमरा की बुकिंग अब ऑनलाइन होगी। टूरिस्ट्स के लिए बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है। अगर कोई टूरिस्ट्स ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकता है तो उसके लिए भी छतबीड़ जू में आकर टिकट ने सकता है। ऐसे पर्यटक छतबीड़ में आने के बाद क्यू आर कोड के माध्यम से बुकिंग करवा सकते हैं। http://chhatbirzoo.gov.in/buy-ticket

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक व्हीकल

जू के अंदर बैट्री वाले व्हीकल्स से जाने वाले टूरिस्ट्स के लिए भी नियम बनाए गए हैं। एक व्हीकल में एक ही परिवार बैठेगा। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। जू में एंट्री करने के दौरान पर्यटकों की सैनिटाइजेशन होगी। इसके साथ-साथ स्क्रीनिंग के बाद प्लास्टिक की पानी की बोतलों और कंटेनरों को अंदर ले जाने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन पॉलीथिन आदि सिंगल यूज प्लास्टिक जू में नहीं ले जाने दिया जाएगा।

लॉयन सफारी और रैप्टाइल्स हाउस बंद

वहीं, लॉयन सफारी और डीयर सफारी अभी बंद ही रखी जाएगी। इसके अलावा रैप्टाइल्स हाउस भी बंद रखे जाएंगे। टूरिस्ट्स को गाइड करने के लिए सभी जगहों पर गाइड्स मौजूद रहेंगे।