- श्री गोल्ड टेस्टिंग लैब में लूटपाट मामले में पंचकूला के रोहित से पुछताछ जारी
सेक्टर-23 की श्री गोल्ड टेस्टिंग लैब में गोली चलाकर लूटने की नाकाम कोशिश में देर रात पुलिस ने गिरफ्तार रोहित को डिस्ट्रिक कोर्ट में पेश किया। सेक्टर-17 थाना पुलिस की तरफ से पेश दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी का तीन दिन रिमांड मंजूर किया है। पुलिस उससे मुख्य आरोपी की तलाश, वारदात में नाकाम होने के बाद एक साथी की हत्या की वजह, सभी की कॉल्स डिटेल्स सहित सात सवालों के जवाब जुटाने में देर रात तक पूछताछ कर रही थी। वहीं, गोली लगने से घायल दादा की हालत अब खतरे से बाहर थी।
पंचकूला सेक्टर-11 निवासी रोहित चंडीगढ़ सेक्टर-15 स्थित ज्वेलरी शॉप पर जॉब करता था। उसका अक्सर सेक्टर-23 स्थित श्री गोल्ड टेस्टिंग लैब आना-जाना था। बयान में आरोपी ने बताया कि उसे गोली चलाने वाले तीनों युवकों ने गुमराह किया था। आरोपितों ने गोल्ड बेचने का झांसा देकर उसे टेस्टिंग लैब में लेकर चलने का झांसा दिया था। इस दौरान तीनों आरोपित अपनी कार और वह एक्टिवा पर टेस्टिंग लैब पहुंचा था। अब पुलिस उसके बयान, कॉल्स डिटेल्स सहित अन्य सबूत के आधार पर वेरिफिकेशन करने में लगी है।
क्या है सारा मामला
वीरवार को सेक्टर-23 में लुटेरों ने लैब में घुसकर एक ज्वेलर को गोली मारकर कैश लूटने का प्रयास किया था। लुटेरों ने सोची समझी साजिश के तहत सोना बेचने के लिए पंचकूला के एक ज्वेलर को मिडलमैन बनाया और सोना बेचने के बहाने लैब में घुसे। लुटेरे पहले पंचकूला रोहित नामक ज्वेलर से कहा कि वे सोना बेचना चाहते हैं।
रोहित ने सेक्टर-23 के श्री गोल्ड टेस्टिंग लैब के मालिक के दादा देवगन और संजय देवगन से बात की। वह दोनों खरीदने के लिए तैयार हो गए और 10 लाख में सौदा तय हुआ। बुधवार दोपहर 3 बजे लुटेरे रोहित के साथ सेक्टर-23 में पहुंचे। उस वक्त दुकान पर दोनों भाई और इम्पलॉई मौजूद थे। रोहित के कहने पर दादा देवगन ने आसपास के दुकानदारों से नकदी उठाकर तैयार रखी थी।
लैब के बाहर पहुंचने पर रोहित बाहर था और तीनों लुटेरे अंदर गए। लुटेरों ने उन्हें नकदी दिखाने के लिए कहा। दादा देवगन और संजय देवगन ने पैसे दिखाए। आरोपी बोला कि उनके पास गोल्ड काफी ज्यादा है और वे ज्यादा पैसों का इंतजाम करें। जब दोनों पैसे दिखा रहे थे तो आरोपियों ने उनसे बैग छीनने की कोशिश की।
दोनों भाइयों ने पैसा बचाने के लिए मुकाबला करना शुरू कर दिया और उन्हें धक्का देकर बाहर निकाला। इतने में एक आरोपी ने पिस्टल निकाली और एक राउंड गोली चला दी, जो दादा देवगन की पीठ पर लगी। आरोपियों ने दूसरा राउंड फायर भी किया जो हवा में गया। इसके बाद आरोपी अलग अलग दिशाओं में फरार हो गए।