Home » Others » बॉलीवुड के ही-मैन का झलका दर्द, टविट् करके जताया अपना दुख

बॉलीवुड के ही-मैन का झलका दर्द, टविट् करके जताया अपना दुख

  • किसानों पर बॉलीवुड के धरम पाजी का टव्टि, रह चुके है भाजपा के सांसद

किसान आंदोलन को लेकर करीब दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। दिल्ली बार्डर पर मौजूद किसानों और सरकार के बीच कई बार बातचीत का कोई ठोस हल नहीं निकला है। पंजाब की शान बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को इस मामले का जल्द समाधान निकालना चाहिए।

अभी हाल ही में धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद डिलीट कर दिया, इस पर वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
उन्होंने लिखा था, सरकार से प्रार्थना है कि किसान भाइयों की परेशानियों का कोई हल जल्दी तलाश कर लें। कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं… ये दुखद है।

गौरतलब है कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा के सांसद हैं तो पत्नी हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की सांसद हैं। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राजस्थान में बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की 15 वीं लोकसभा के सदस्य थे।
अब 84 साल के धर्मेंद्र मुंबई के पास लोनावला में बने अपने इस फॉर्महाउस में अकेले रहते हैं और ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उनके पास कई गायें भी हैं। आए दिन धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस से कई तस्वीरें और वीडियोज भी लोगों के साथ साझा करते रहते हैं।