Home » Videos » सरकार को मिला मोरनी की पहाडियों में पैराग्लाइडिंग का आयडिया

सरकार को मिला मोरनी की पहाडियों में पैराग्लाइडिंग का आयडिया

  • अब जल्द ही मोरनी की पहाडियों में ले सकते हैं पैराग्लाइडिंग का लुत्फ

रोजगार व विकास कार्यों पर सरकार मोरनी में एक पहल करने जा रही हैं। जिसको लेकर अभी मीटिंग का दौर जारी हैं । मोरनी में पैराग्लाइडिग के अवसरों की तलाश की जा रही है। जिसे लेकर यहां के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर बताया जा रहा है। शिवालिक विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन महेश सिगला ने पूर्व विधायक लतिका शर्मा के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। सिंगला ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को विकास की दिशा में कार्य करने वाला व मोरनी क्षेत्र के लिए शिवालिक विकास बोर्ड के माध्यम से किए गए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही पैराग्लाइडिग के लिए जगह का चयन किया जाएगा।

किसानों के लिए बनेंगे छोटे डैम

वाइस चेयरमैन ने क्षेत्र के किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए सिंचाई टैंकों व छोटे डेमो का निर्माण करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोरनी से मिली विकास कार्यों की मांग के लिए वह जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर इन कार्यों के लिए मंजूरी लेंगे। उन्होंने सरकार की अति महत्वकांक्षी हर्बल पार्क योजना को पहाड़ी क्षेत्र के लिए वरदान बताया।

जल्द बनेंगे हर्बल पार्क

महेश सिगला ने कहा कि भविष्य में यहां के किसानों व स्थानीय लोगों को भी इस प्रकार के छोटे हर्बल पार्क बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अच्छे परिणाम आने पर इस दिशा में वन विभाग से इतर लोगों के प्रयासों को अलग-अलग माध्यमों से सहयोग दिलाकर उन्नति व रोजगार का माध्यम बनाया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता पवन धीमान, भाजपा जिला सचिव कनक रेखा, मोरनी के सरपंच माम चंद भंवरा, गीत चंदेल, भूपेंद्र हथिया, बलजीत राणा, टेक चंद, हेमराज मांधना सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।