पंचकूला नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भाजपा-कांग्रेस ने अपना अपना दाव खेल दिया हैं। वहीं भाजपा के कुलभूषण गोयल और कांग्रेस की उपिंद्र कौर आहलुवालिया के बीच कांटे की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन पंचकूला की पब्लिक की मानें तो कु लभूषण गोयल का पलड़ा अग्रवाल समाज होने के कारण भारी लग रहा है। एक रिर्पोट के मुताबिक पंचकूला में ज्यादातर अग्रवाल समाज के लोग ही रहते हैं। जिससे उनकी जीत निश्चित ही मानी जा रही हैं।
इसी सिलसिले में आज कुलभूषण गोयल ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। आज सुबह ही कुलभूषण गोयल ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता और सर्मथकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है।
कुलभूषण गोयल ने कहा की “शहर के बाशिंदों ने अगर मेयर बनने का मौका दिया तो पंचकूला में क्वालिटी ऑफ लाइफ सुधारने का काम करूंगा। मैंने देश-विदेश में कई शहर देखे हैं। उस अनुभव से पंचकूला की बेसिक से लेकर तमाम तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिर-रात जुटूंगा। मेरी कोशिश होगी कि पंचकूला को ऐसा शहर बनाऊं कि लोग सुकून के साथ रहें।”