- सांसद किरण खेर के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, ट्रिब्यून चौक पर अब बनेगा फ्लाईओवर
चंडीगढ़ के सबसे बिजी ट्रिब्यून चौक पर अब फ्लाईओवर बनने का रास्ता क्लीयर हो गया हैै। गौर हो कि पेड़ कटने और शहर की खूबसूरती बिगडऩे के कारण इस फ्लाईओवर को रोक दिया था लेकिन अब प्रशासन ने इस मामले में अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए इसे समय की जरूरत बताया है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंजूरी दे दी है।
बता दें कि इस फ्लाईओवर पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने नवंबर 2019 से रोक लगा दी थी, इसके बाद यूटी प्रशासन ने शहर के रेजिडेंट्स, संगठनों से विचार लेने के लिए ओपन हाउस बुलाकर सुझाव लिए थे। लेकिन इनमें प्रशासन को कोई भी बेहतर विकल्प नहीं लगा। अब यूटी प्रशासन ने फ्लाईओवर बनाए जाने को सही बताया है। पेड़ कटने और शहर की खूबसूरती बिगडऩे पर प्रशासन का तर्क है कि अब अधिकतर पेड़ों को दूसरी जगह री-ट्रांसप्लांट किया जाएगा। साथ ही और नए पौधे लगाए जाएंगे।
कितने पेड़ कटेंगे फ्लाईओवर से
स्वयंसेवी संस्था द रन क्लब ने हाईकोर्ट में पटिशन फाइल करके पेड़ों की कटाई व फ्लाईओवर के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की थी। ट्रिब्यून चौक पर बनने वाले फ्लाईओवर के लिए कुल 472 पेड़ों को काटा जाना था अब जिनमें से 150 को ही रीट्रांसप्लांट किया जा सकेगा। इसमें आम, नीम, गुलमोहर जैसे पुराने पेड़ भी शामिल हैं। इन्हीं पेड़ों की वजह से फ्लाईओवर निर्माण रोकने के लिए याचिका दायर की गई थी।
फ्लाईओवर का कितना है बजट
इस फ्लाईओवर को बनाने में अब 137 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस फ्लाईओवर का डिजाइन तैयार कर लिया गया है जिसमें साउथ रोड़ पर फ्लाईओवर सेक्टर-32 जीएमसीएच चौक से शुरू होकर ट्रिब्यून चौक के ऊपर से होते हुए हल्लोमाजरा चौक के पास रेलवे ब्रिज से पहले डाउन होकर खत्म होगा। वहीं ट्रिब्यून चौक पर ही इस्ट रोड़ पर अंडरपास भी बनाया जाएगा। फ्लाईओवर की लंबाई 1.6 किलोमीटर होगी।
सांसद किरण खेर का ड्रीम प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट की फाउंडेशन स्टोन एडमिनस्ट्रेटर वीपी सिंह बदनौर और सांसद किरण खेर ने 3 मार्च 2019 को चुनाव से ठीक पहले रखा था, सांसद किरण खेर ने ट्रिब्यून चौक पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए सेंटर मिनीस्टर नितिन गडकरी से मिलकर फ्लाईओवर की मांग रखी थी। गडकरी ने 5 जून, 2016 को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद किरण खेर की मौजूदगी में मीडिया से बात करते हुए ट्रिब्यून चौक पर फ्लाईओवर बनाए जाने को मंजूरी दे दी थी।