- करनाल में जमीन को लेकर खूनी झड़प में तीन की मौत, दर्जन से अधिक घायल
करनाल के गांव गगसीना में जमीनी विवाद को लेकर दो पार्टियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पार्टी ने आरोप है कि उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई हैं। घटना आज सुबह बुधवार की है। फायरिंग में गोली लगने से तीन ग्रामीणों की मौत बताई जा रही हैं जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को पास के घरौंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव वासियों का कहना है कि इसी गांव में दो पार्टियों के बीच कई सालों से जमीनी विवाद चला रहा है और मामला कोर्ट में है। कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच तनातनी चली हुई थी।
घायल नवीन, सुरेंदर व परिजन रघबीर संधू ने बताया कि आज सुबह मामला काफी ज्यादा बढ़ गया था। दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक उन पर गोलियां चला दी। जिसमें दिलबाग, बलराज व परवीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दयानंद, रूपचंद, बलिंदर, धन सिंह, सुल्तान सिंह, नवीन,सुरेंद्र, लखविंदर, हरदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सबको घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से धन सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे करनाल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सबुत जुटाने शुरू कर दिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।