- कैसे गुब्बारे बेचने वाले ने पकड़ा स्नेचर, एक किलोमीटर तक किया पीछा
सेक्टर-22 बी की मार्केट में गेम खेलते छह वर्षीय बच्चे से मोबाइल छीनकर भागने वाले झपटमार को पिता ने दौडक़र दबोच लिया। गुब्बारा बेचने वाले की इस बहादुरी के लिए सेक्टर-9 चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी संजय बेनीवाल ने उसे पांच हजार कैश रिवार्ड देकर हौसला बढ़ाया। गुब्बारा बेचने वाला व्यक्ति राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले का रहने वाला 30 वर्षीय जमुनालाल है। जो परिवार के साथ रहता है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-22 बी की मार्केट में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने मंगलवार को जमुना लाल अपने छह वर्षीय बच्चे और पत्नी के साथ शाम के समय फुटपाथ पर बैठा था। इसी बीच उसका बच्चा मोबाइल में गेम चलाकर खेल रहा था। थोड़ी देर में ही एक युवक ने पैदल आकर बच्चे के हाथ से मोबाइल छीन लिया और तेजी से सेक्टर-17 बस स्टैंड की तरफ भागने लगा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जमुना लाल भी स्नेचर का पीछा करने लगा और उसे सेक्टर-17 बस स्टैंड चौक के पास पहुंचकर दबोच लिया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया।
कौन निकला स्नेचर
सेक्टर-17 के पुलिस स्टेशन के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सेक्टर-28 सी में रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है। जिस के खिलाफ जमुना लाल ने शिकायत देकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी के पुराने रिकार्ड भी ढूंढऩे में लगी है।