Home » Others » नशे में धुत ASI ने मारी टक्कर, बोला वैरी वैरी सॉरी

नशे में धुत ASI ने मारी टक्कर, बोला वैरी वैरी सॉरी

  • नशे में टल्ली ASI बोले वैरी वैरी सॉरी, मुझसे गलती हो गई

चंडीगढ़ पुलिस के ऑफिसर ने नशे में धुत होकर एक के बाद एक कर दो-तीन व्हीकल्स को टक्कर मार दी। आसपास और घायल लोगों ने पुलिस कर्मी को पकडक़र पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी। लोगों ने पुलिस ऑफिसर का वीडियों बनाकर भी वायरल कर दिया है।

पुलिस ने एएसआइ का मेडिकल करवाने के बाद एक्टिवा जब्त कर ली और इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी है। वायरल वीडियो के अंदर नशे में धुत दिख रहे एएसआइ की पहचान देवेंदर सिंह के तौर पर हुई है। देवेंदर सिंह पीसीआर विंग में तैनात है। वीडियो बनाने वाले लोग बोल रहे है कि नशे में धुत एक्टिवा सवार पुलिस कर्मी ने उनकी गाडिय़ों को रॉन्ग साइड आकर टक्कर मारी है। इस दौरान वीडियो में एएसआइ भी लडखड़ाता नजर आ रहा है जिससे एक्टिवा भी ठीक से नहीं संभाल पा रहा है। पब्लिक द्वारा रोके जाने के बाद वह एक्टिवा से उतरकर वह सीधा भी खड़ा नहीं हो पा रहा था। हालांकि जांच में सामने आया कि हादसे के समय वर्दीधारी एएसआइ ऑन ड्यूटी नहीं था।

वहीं वीडियो में पुलिस कर्मी पब्लिक से बार-बार वेरी सॉरी बोलकर माफी मांग रहा है। लेकिन पब्लिक बोल रही है कि इसे आसानी से छोडऩा नहीं है। वीडियो बनाओ और पुलिस को कॉल करके बुलाओ। इस दौरान एएसआइ का नाम पढऩे की कोशिश करने वाले लोगों से बचकर उसने अपनी नेमप्लेट निकाल जेब में रख ली। तब तक लोगों ने उसका नाम देवेंदर सिंह पढ़ लिया था।

पहले भी शराब पीकर पुलिस के वीडियो वॉयरल

1. 13 दिसंबर की शाम सेक्टर-41 कृष्णा मार्केट में पब्लिक पलेस में शराब पीते हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह और सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह का वीडियो सामने आ चुका है। एसएसपी के निर्देशानुसार दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर सेक्टर-39 थाने में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था।

2. 28 जून 2019 को सेक्टर-41 के पार्क में वर्दी में एसआइ हरपरमजीत की पब्लिक पलेस पर पेशाब करते वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद तत्काल प्रभाव से विभाग ने एसआइ को डिमोट कर एएसआइ बनाने के आदेश दिए थे। इसके अलावा विभागीय जांच खुलने, केस दर्ज होने के साथ उसे सस्पेंड भी किया गया था।