- चंडीगढ़ के लिए राहत की खबर, 2 दिन में एक भी कोरोना पेंशंट की मौत नहीं
चंडीगढ़ से कोरोना केस को लेकर अब राहत की खबर है। दो दिन से शहर में कोई मौत नहीं हुई है। वीरवार को शहर में सिर्फ 62 मरीज मिले थे। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 18905 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीज कम होकर 584 रह गए हैं। वीरवार को 105 मरीज कोरोना को मात देकर घर गए। अब तक 18017 लोग ठीक हो चुके हैं।
पिछले 8 दिनों में 6 की मौत
शहर में पिछले 8 दिनों के अंदर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर 9771 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जिसमें से केवल 583 कोविड के मरीज ही मिले है। इन 8 दिनों के अंदर संक्रमित 6 मरीजों की डैथ हुई है।
अब तक शहर में कोरोना से 304 डैथ हो चुकी हैं। वीरवार को 135 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वीरवार को मनीमाजरा में ज्यादा 10 केस आए। सेक्टर-23, सेक्टर-35 और धनास से चार-चार मरीज पाए गए। इसके अलावा सेक्टर-21, सेक्टर-22 और 24 और सेक्टर-44 से तीन-तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए।
आज यहां होगा फ्री टेस्ट
मेडिकल टीमें आज सेक्टर-19, बस स्टैंड -43, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड-17 और सेक्टर-26 के पुलिस अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की फ्री टेस्ट किया जाता है।
नए कंटेनमेंट जोन बनें
1. सेक्टर-7 का मकान नंबर 229 -231 तक,
2. सेक्टर-15 का मकान नंबर 2047 – 2049 तक,
3. सेक्टर-20 का मकान नंबर 339 – 344 तक,
4. सेक्टर-23 का मकान नंबर 87 – 88
5. सेक्टर-26 का मकान नंबर 157 – 160 तक,
6. सेक्टर-35ए का मकान नंबर 203 -205,
7. सेक्टर-46 का मकान नंबर 3112 – 3115 तक,
8. सेक्टर-63 का मकान नंबर 2273 – 2276 तक,
9. डड्डूमाजरा कॉलोनी का मकान नंबर-154 से 158 को नए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।