क्रिसमस (christmas) पर हर साल सभी जगह सजावट हो जाती है स्कूल, कॉलेज, मॉल और सभी पब्लिक जगहों पर सेलिब्रेशन होता है। कोरोना की वजह से सभी फेस्टिवल का रंग थोड़ा सा फिखा पड़ गया है। लेकिन लोग फेस्टिवल मानना नहीं छोड़ते । ऐसा ही कुछ आज चंडीगढ़ के विभन्न स्कूलों में वर्चुअल क्रिसमस सेलिब्रेशन (virtual Christmas celebration) कार्यक्रम आयोजित किए गए।
टीचर्स से लेकर स्टूडेंट्स सभी सैंटा बने। चंडीगढ़ के स्कूलों ने वर्चुअल तरीके से क्रिसमस का सेलीब्रेशन किया गया। स्टूडेंट्स ने सैंटा बनने से लेकर गिफ्ट बांटे। उन्होंने कैरल गाकर भगवान यीशु को और उसकी महिमा को याद किया। बात करे चंडीगढ़ शहर के चर्चो की तो उसपर बिग सेलिब्रेशन पर सरकार ने ब्रेक लगाई है। हर बार की तरह इस बार चर्च मे बिग सेलिब्रेशन नहीं होगा।
लेकिन शहर के स्कूलों ने वर्चुअल तरीके से क्रिसमस का सेलीब्रेशन किया गया। केवी डीएवी स्कूल (KB DAV) सेक्टर-7 में तीसरी से सातवीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने वर्चुअल क्रिसमस सेलिब्रेशन (virtual Christmas celebration) में भाग लिया तो सेंट जोसफ (St. Joseph) सेक्टर-44 में भी प्राइमरी विंग के स्टूडेंट्स ने शानदार तरीके से क्रिसमस की सेलीब्रेशन की। दरअसल स्टूडेंट्स को सैंटा की थीम और आइडिया दिया गया है। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने उस पर तैयारी करके वर्चुअल सेलीब्रेशन किया है।