Home » Videos » आइए जानते है लोग नए साल पर कौन से टूरिस्ट प्लेस पर जाना चाहते है

आइए जानते है लोग नए साल पर कौन से टूरिस्ट प्लेस पर जाना चाहते है

साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोगों का समय अपने-अपने घरों में ही बीता है। जिसकी वजह से सभी लोग आने वाले साल में ऐसी जगह जाना चाहते है जहां कोरोना का कहर कम हो।

टूर के लिए पसंदीदा हॉटस्पॉट गोवा, शिमला, मनाली जैसी जगहों पर भी इस बार लोग कम ही यात्रा करते नज़र आए हैं। एक सर्वे के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गोवा जैसी जगहों पर लोग साल 2021 में सबसे ज्यादा जाना पसंद करेंगे। कई लोगों ने साल 2020 में लंबे टूर पर जाने का प्लान बनाया था लेकिन कोविड-19 की वजह से उनका ये प्लान इस साल पूरा नहीं हो सका।

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल डोमेस्टिक टूर में भी कमी देखने को मिली है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि वे साल 2021 की शुरूआत में ही शिमला , गोवा , जम्मू कश्मीर जैसी जगहों पर जाना पसंद करेंगे और साल 2021 को खुशनुमा बनाएंगे। लोगों का मानना है कि साल 2020 की बुरी यादें छोड़कर वे साल 2021 में प्रवेश करना चाहते हैं।

सर्वे में ये भी निकलकर सामने आया है कि इन राज्यों में साल 2020 में टूरिस्ट विजिट काफी कम रहा था। हालांकि, साल 2021 की शुरुआत से ही इन जगहों पर टूरिस्ट विजिट की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी।
53 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे साल 2021 गोवा जाना पंसद करेंगे। वहीं, 32 प्रतिशत लोग बर्फ़ीली जगहों पर लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, शिमला, मनाली जाना पसंद करेंगे। 45 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे साउथ की ओर जाना पसंद करेंगे। 60 प्रतिशत लोगों का कहना है कि कोविड-19 का प्रकोप अब भी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। इसलिए वे लोकल डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करेंगी।